ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवश्यकता को लेकर दिल्ली समेत अन्य राज्य की सरकारों से संपर्क बनाए हुए है रेलवे, बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने दी जानकारी
Oxygen Crisis : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने के अपने मिशन में भारतीय रेलवे जुटा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसी बारे में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि हम ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवश्यकता को लेकर दिल्ली, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों से संपर्क बनाए हुए हैं.
Oxygen Crisis : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या के बीच कई राज्यों के अस्पतालों में मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई में आ रही दिक्कतों को दूर करने के अपने मिशन में भारतीय रेलवे जुटा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इसी बारे में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कि हम ऑक्सीजन एक्सप्रेस की आवश्यकता को लेकर दिल्ली, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की राज्य सरकारों से संपर्क बनाए हुए हैं.
Regarding Delhi, talks are on and we're about to move 4 tankers (Oxygen) from Jindal Plant in Raigarh. I'm told that tankers are getting loaded there. Railways has already provided wagons which are ready. As soon as tankers are loaded, they'll be moved: Railway Board Chairman pic.twitter.com/So87H3On70
— ANI (@ANI) April 25, 2021
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने बताया कि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में दस ऑक्सीजन टैंकर पहुंच चुके हैं. जबकि, नौ अभी रास्ते में हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बारे में कहा कि वहां की सरकार से हमारी चर्चा चल रही है. हम जिंदल के रायगढ़ प्लांट से चार टैंकर रवाना करने ही वाले हैं. वहां टैंकर लोड हो रहे हैं.
सुनीत शर्मा ने कहा कि रेलवे वहां वैगन भेज चुका है और वो तैयार हैं. टैंकर भर दिए जाने के साथ ही वहां से वैगन रवाना हो जाएगी. सुनीत शर्मा ने बताया कि एक ऑक्सीजन विशेष ट्रेन में चार टैंकर होते हैं. इनमें प्रत्येक टैंकर में 70 टन तरल गैस होती है. ये आज जिंदल स्टील के रायगढ़ प्लांट से आज रात दिल्ली कैंट के लिए रवाना होंगे.
Also Read: भोपाल में ट्रेन के डिब्बों में 300 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार, मध्य प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने में मिलेगी मदद!Upload By Samir