covid cases in india: चीन सहित दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ7 से भारी तबाही मची हुई है. इधर भारत में भी कोरोना संक्रमण को लेकर हलचल शुरू हो गयी. एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम कोरोना जांच की जा रही है. इस बीच दिल्ली में स्कूली शिक्षकों को भी एयरपोर्ट पर कोरोना ड्यूटी पर लगाने का आदेश दे दिया गया था. हालांकि आदेश जारी होने के साथ ही इसका विरोध भी शुरू हो गया. बाद में आदेश वापस लेना पड़ा.
31 से 15 जनवरी तक शिक्षकों को एयरपोर्ट पर किया गया था तैनात
दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात किया गया था. जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जारी आदेश में बताया था कि शिक्षकों को इसलिए तैनात किया जा रहा है ताकी यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश से आने वाले यात्रियों द्वारा कोविड 19 उचित व्यवहार का पालन किया जाए.
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश वापस लिया
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाईअड्डे पर स्कूली शिक्षकों को कोविड 19 ड्यूटी पर तैनात करने के अपने आदेश को वापस लिया. प्राधिकरण का कहना है कि जरूरत पड़ने पर हवाई अड्डे पर नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी.
Also Read: Green Tea Prevent Covid-19: ग्रीन टी पीने वालों को नहीं होता कोविड-19 संक्रमण ? जानें क्या है सच
#UPDATE | District Disaster Management Authority withdraws its order of deploying school teachers on Covid duty at Delhi airport from December 31 to January 15. The authority says if needed, civil defence staff will be deployed at the airport.
— ANI (@ANI) December 27, 2022
दिल्ली में स्कूल बंद
मालूम हो दिल्ली में इस समय सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूल में छुट्टी है. सभी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश जारी है, जिसके चलते स्कूल बंद हैं. कुछ देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारियों का पता लगाने के वास्ते यहां सभी सरकारी अस्पतालों का दौरा करना सोमवार से शुरू कर दिया.