19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona: ‘कोरोना महामारी अभी भी एक अंतरराष्ट्रीय संकट’, WHO का बयान, जानें पूरा मामला

Corona : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मात्र 80 नए मामले सामने आए है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,740 लोगों की जान गई है.

Corona: विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 पर उच्चतम स्तर की वैश्विक चेतावनी जारी करने के तीन साल बाद सोमवार को कहा गया कि महामारी एक अंतरराष्ट्रीय संकट बनी हुई है. संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा, “डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक चल रहे कोविड -19 महामारी के संबंध में समिति द्वारा दी गई सलाह से सहमत हैं और यह निर्धारित करते हैं कि यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय चिंता का सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल बना हुआ है.”

भारत में एक दिन में कोरोना के 80 नए मामले

हालांकि, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मात्र 80 नए मामले सामने आए है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से अभी तक 5,30,740 लोगों की जान गई है. संक्रमण की दैनिक दर 0.11 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.08 प्रतिशत है. कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,848 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है.

देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत

आंकड़ों के मुताबिक, देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. भारत में अभी तक कुल 4,41,50,131 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.45 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

Also Read: Corona Vaccine: भारत का पहला इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन 26 जनवरी को किया जाएगा लॉन्च, जानें अपडेट
सबसे अधिक मामले अगस्त से नवंबर 2020 में आए थे

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें