देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,962 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, बीते चौबीस घंटों में 2,697 लोग स्वस्थ हुए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है, जो अब 22,416 तक पहुंच चुका है.
Also Read: COVID-19: कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 5 राज्यों को लिखा पत्र
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 1,544 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,63,910 हो गई है. केरल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में संक्रमण से 48 और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की कुल संख्या प्रदेश में बढ़कर 69,790 हो गई. केरल में पिछले कुछ दिनों से प्रतिदिन कोरोना के नये मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही है.
महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,357 नए मामले सामने आए और महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 1,134 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी. महाराष्ट्र में आज लगातार तीसरे दिन संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राज्य में अभी कोविड-19 के 5,888 मरीज उपचाराधीन हैं.
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना के 105 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,55,976 हो गई जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38,025 पर ही स्थिर रही. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी है. बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 62 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,17,152 हो गयी.