11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डरा रहे हैं कोरोना के आंकड़े, फिर आये 44,658 नये मामले, 496 लोगों की मौत, केरल महाराष्ट्र में हालात बेकाबू

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 32988 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. 496 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,36,861 हो गया है.

नयी दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 44,658 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं एक दिन में इस संक्रमण की चपेट में आने से 496 और लोगों की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र में दर्ज किये गये हैं. महाराष्ट्र में आज दूसरे दिन भी 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये, जबकि केरल में पिछले दिनों 30 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गये थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 32988 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं. 496 और लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4,36,861 हो गया है. देश में अब भी कोरोना के 3,44,899 एक्टिव मामले हैं. अब तक देश में कोरोना के 3,26,03,188 मामले सामने आये हैं. जबकि 3,18,21,428 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

पूरे देश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 61,22,08,542 वैक्सीन के डोज लगाये गये हैं. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि आधे से ज्यादा योग्य आबादी को टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 79,48,439 वैक्सीन के डोज दिये गये. कई राज्य ऐसे हैं जहां 90 फीसदी से ज्यादा आबादी को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है.

Also Read: देश की आधी आबादी को लगा कोरोना वैक्सीन का सिंगल डोज, 15 फीसदी का हुआ पूर्ण टीकाकरण
केरल में कोविड-19 के 30,007 नये मामले, 162 की मौत

केरल की बात करें तो गुरुवार को यहां कोरोना के 30,007 नये मामले सामने आयी है. इसके साथ ही यहां संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 39.13 लाख हो गयी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,87,246 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 27,425 लोग अस्पतालों में हैं. एक दिन में यहां 162 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गयी. पिछले एक सप्ताह के दौरान देश में सामने आये कोविड-19 के कुल मामलों के 58.4 प्रतिशत मामले केरल से आये हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 5000 से ज्यादा मामला

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 5,108 नये मामले सामने आये और 159 और लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गयी. लगातार दूसरे दिन 5,000 का आंकड़ा पार हुआ है. महानगर मुंबई में सात मौतों के साथ 398 नये मामले सामने आये. राज्य का कोविड-19 टैली अब 6,442,788 तक पहुंच गया है. जबकि टोल 136,730 है. वर्तमान में राज्य भर में 50,393 सक्रिय मामले हैं. जिनमें से पुणे 13,085 के साथ सबसे ऊपर है, इसके बाद ठाणे 7,092 और सतारा 5,381 के साथ है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें