Corona Guidelines: देश के इस राज्य में मास्क अनिवार्य, नये साल के जश्न पर पाबंदी, क्या फिर लगेगा लॉकडाउन
कालबुर्गी हवाईअड्डे के निदेशक चिलाका महेश ने कहा, कलबुरगी हवाईअड्डे पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के किसी को भी हवाई अड्डे के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
भारत में कोरोना वायरस का खतरा तेजी से मंडराने लगा है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अलर्ट हो गयी हैं. कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य कर्नाटक ने खतरे को लेकर कड़ाई शुरू कर दी है. रेस्तरां, पब और स्कूलों के बाद, कर्नाटक के कलाबुरगी हवाई अड्डे के परिसर में आगंतुकों और यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
बिना मास्क हवाई अड्डे परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं
कालबुर्गी हवाईअड्डे के निदेशक चिलाका महेश ने कहा, कलबुरगी हवाईअड्डे पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना मास्क के किसी को भी हवाई अड्डे के परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
नए साल का जश्न रात एक बजे तक
कर्नाटक सरकार ने कोरोना गाइडलाइन जारी करते हुए सिनेमाघरों और शिक्षण संस्थानों में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को ऐसे स्थानों से बचने की सलाह दी गई है.
कोरोना वैक्सीन के बीच बार, रेस्तरां में नहीं मिलेगी एंट्री
सरकार ने निर्देश दिया है कि बार, रेस्तरां और पब में केवल उन लोगों को प्रवेश दिया जाए जिन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की दो खुराकें ली हैं. ऐसे स्थानों को नये साल पर बैठने की क्षमता के बराबर ही मेहमानों की मेजबानी करने को कहा गया है.
Karnataka: Mask-wearing made mandatory at Kalaburagi Airport
Read @ANI Story | https://t.co/5XhEIVXD0Y
#Karnataka #KalaburagiAirport #Masks pic.twitter.com/V6HPiPQk4u— ANI Digital (@ani_digital) December 27, 2022
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी मास्क पहनने की सलाह दी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी कोरोना को लेकर किये गये आपाल बैठक में लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनने की सलाह दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उच्चस्तरीय बैठक के बाद लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल पालन करने की अपील की थी. चीन में कोरोना के नये मामलों में अचानक आयी बढ़ोतरी के बाद भारत में भी खतरे की घंटी बच गयी है.