17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना का कहर, 40 हजार के पार पहुंचा दैनिक आंकड़ा

Coronavirus, Corona infection, Active cases of corona : नयी दिल्ली : भारत में शुक्रवार को भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी रहा. देश में करीब 111 दिनों के बाद कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या शुक्रवार को 40 हजार के पार कर गयी. 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जनवरी से अब तक के सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं.

नयी दिल्ली : भारत में शुक्रवार को भी कोरोना महामारी का प्रकोप जारी रहा. देश में करीब 111 दिनों के बाद कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या शुक्रवार को 40 हजार के पार कर गयी. 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जनवरी से अब तक के सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं.

पिछले तीन दिनों में कोरोना के सक्रिय मामलों में 54 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 2.9 लाख हो गयी है. गुरुवार को 19 हजार से अधिक कोरोना के सक्रिय मामलों में वृद्धि हुई थी. महामारी के चरम पर रहने के दौरान 10 सितंबर को 90 हजार से अधिक दैनिक मामले दर्ज किये जा रहे थे.

मालूम हो कि देश के 36 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में गुरुवार को कोरोना के सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी हुई थी. कोरोना के सक्रिय मामलों के बढ़ने से संक्रमण का खतरा बढ़ने के साथ-साथ आनेवाले दिनों में कोरोना से होनेवाली मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी की संभावना जतायी जा रही है.

कोरोना से मरनेवालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. कोरोना से शुक्रवार को मरनेवालों की संख्या बढ़ कर 188 हो गयी. यह 14 जनवरी के बाद सबसे अधिक है. कोरोना से प्रतिदिन होनेवाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. हालांकि, कोरोना के मामलों में वृद्धि के अनुपात में मृत्युदर का काफी कम है.

भारत में पिछले 24 घंट में शुक्रवार को 40,944 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये. यह गुरुवार को सामने आये 39,703 मामलों से अधिक हैं. शुक्रवार को सामने आये मामलों से पिछले सात दिनों के औसत में भी वृद्धि हुई है. गुरुवार को यह औसत 29350 थी, जो बढ़कर 31647 हो गयी. इसमें 7.8 फीसदी की वृद्धि हुई है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 25 हजार 681 नये मामले सामने आये. इनमें से 3063 संक्रमित सिर्फ मुंबई में मिले हैं. यह एक दिन में मिलनेवाले कोरोना संक्रमितों का सबसे अधिक आंकड़ा है. मालूम हो कि एक दिन पहले महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 25833 मामले सामने आये थे.

17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जनवरी से अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें पंजाब में 2490 और चंडीगढ़ में 214 हैं. मालूम हो कि पिछले साल सितंबर माह के बाद से कोरोना संक्रमितों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है.

कर्नाटक में 1587 नये मामले सामने आये हैं, यहां 25 नवंबर के बाद सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. बेंगलुरु में 1037 नये मामले सामने आये. तमिलनाडु में 1087 नये मामले सामने आये. यहां साल 2021 में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. यह आंकड़ा पिछले साल 20 दिसंबर के बाद सबसे अधिक है.

मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के एक हजार से अधिक मामले सामने आये. शुक्रवार को देश के आठ राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से अधिक आये हैं. केरल में कोरोना संक्रमण के 1,984 नये मामले दर्ज किये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख से पार कर गया.

अन्य राज्यों में छत्तीसगढ़ में 1097 मामले सामने आये, जो चार जनवरी के बाद सबसे अधिक हैं. हरियाणा में 872 मामले दर्ज किये गये, जो 14 दिसंबर के बाद सबसे अधिक हैं. दिल्ली में 716 संक्रमित मिले, जो 27 दिसंबर के बाद सबसे अधिक हैं. राजस्थान में 402 संक्रमित मिले, जो 11 जनवरी के बाद सबसे अधिक हैं.

वहीं, उत्तर प्रदेश में 393 संक्रमित मिले, जो 20 जनवरी के सबसे अधिक, बंगाल में 347 संक्रमित मिले, जो 24 जनवरी के बाद सबसे अधिक, तेलंगाना में 313 संक्रमित मिले, जो 13 जनवरी के बाद सबसे अधिक हैं. हिमाचल प्रदेश में 182 नये मामले सामने आये, जो एक जनवरी के बाद सबसे अधिक हैं.

इधर, जम्मू और कश्मीर में 152 मामले सामने आये, जो तीन जनवरी के बाद सबसे अधिक, ओड़िशा में कोरोना संक्रमण के 31 नये मामले सामने आये, जो 31 जनवरी के बाद सबसे अधिक और झारखंड में 105 नये मामले सामने आये, जो 20 जनवरी के बाद का सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मिलने का आंकड़ा है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें