Loading election data...

कोरोना का कहर : अब भारत में भी कैद होने लगे लोग, कई संस्थानों मे लगा ताला

Corona Virus का कहर भारत में भी दिखने लगा है. इस बीमारी के कारण अब लोग घरों से निकलना बंद कर दिया है. बुधवार को WHO ने कोरोना को अंतरराष्ट्रीय महामारी बताया था.

By AvinishKumar Mishra | March 13, 2020 8:14 AM
an image

नयी दिल्ली : कोरोना वायरस का कहर भारत में भी दिखने लगा है. इस बीमारी के कारण अब लोग घरों से निकलना बंद कर दिया है. बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को अंतरराष्ट्रीय महामारी बताया था.

डब्लूएचओ के घोषणा के बाद ही भारत सरकार भी एक्शन में आगयी और कई नये नियम लागू किये. वहीं, संसद में स्वास्थ मंत्री ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी लोगों को सरकार एक महीने तक क्वारैंटाइन में रखा जाता है.

राष्ट्रपति भवन आम लोगों के लिए बंद– कोरोना वायरस के कारण राष्ट्रपति सचिवालय ने मुगल गार्डन को बंद करने का आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि मुगल गार्डन को आम लोगों के लिए बंद किया जाता है, यह कदम कोरोना वायरस के कारण उठाया गया है.

हरियाणा और दिल्ली में 31 मार्च तक स्कूल, सिनेमा घर बंद- हरियाणा और दिल्ली ने कोरोना को अपने राज्य में महामारी घोषित किया है. राज्य में 31 मार्च तक सभी सिनेमा घर और प्राइमरी स्कूल बंद करने का आदेश दिया गया है.

आईपीएल बैन पर नोटिस- कोरोना वायरस के कारण आईपीएल मैच पर भी संकट का बादल मंडराने लगा है. मद्रास हाई कोर्ट गुरूवार को भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड और स्वास्थ्य मंत्रालय को नोटिस देकर पूछा कि क्यों न आईपीएल मैच पर रोक लगा दी जाये.

महिला मैराथन पर अनिश्चितकाल तक रोक– कोरोना वायरस के कारण गुडगांव में 8 मार्च को होने वाली महिला मैराथन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है. हरियाणा सरकार अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को मैराथन का आयोजन करने वाली थी.

विदेशी पर्यटकों के लिए वृंदावन में प्रतिबंध– वृंदावन में विदेशी पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस्कॉन टेम्पल कमेटी और कृष्णा समिति ने विदेशी भक्तों को जांच रिपोर्ट के साथ ही वृंदावन में आने के लिए कहा है.

Exit mobile version