Loading election data...

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा रोज आ रहे कोरोना आंकड़े के सत्यापन का तरीका क्या है ? पढ़ें दिल्ली सरकार का जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल किया है कि क्या कोरोना वायरस के आंकड़े के सत्यापन की कोई व्यस्था है. दिल्ली सरकार से यह सवाल तब किया गया जब सरकार ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. दिल्ली सरकार ने अपने ताजा आंकड़े में इसका जिक्र किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2020 10:29 PM

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से सवाल किया है कि क्या कोरोना वायरस के आंकड़े के सत्यापन की कोई व्यस्था है. दिल्ली सरकार से यह सवाल तब किया गया जब सरकार ने बताया कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. दिल्ली सरकार ने अपने ताजा आंकड़े में इसका जिक्र किया है.

न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ से दिल्ली सरकार ने कहा, करोना वायरस से निबटने के लिये पूरी ईमानदारी से कदम उठाये गये . आईसीयू में बेड मौजूद है इसका ध्यान रखा गया.

Also Read: कृषि कानून के अलावा इनसे भी नाराज हैं किसान, जानें क्या है उनके अहम मुद्दे

दिल्ली सरकार ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से जिनकी मौत हुई उनके अंतिम संस्कार और अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के उपायों की ‘सर्वोच्च स्तर’ पर निगरानी की जा रही है. दिल्ली सरकार के अधिवक्ता ने जब जांच की संख्या, इससे संक्रमितों और ठीक होने वालों के ताजा आंकड़ों का जिक्र किया तो पीठ ने पूछा, ‘‘ये जो आंकड़े आप दे रहे हैं, क्या इनकी दुबारा जांच का भी कोई तरीका है?”

शीर्ष अदालत अस्पतालों में कोरोना वायरससे संक्रमित मरीजों के समुचित इलाज और शवों को गरिमामय तरीके से उठाने के बारे में स्वत: संज्ञान लिये गये मामले की सुनवाई कर रही थी. दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता के वी विश्वनाथन ने कहा कि इस काम के लिये मनोनीत जांच एजेनसियां हैं जो ये आंकड़े उपलब्ध करा रही हैं. इस पर पीठ ने सवाल किया, ‘‘रोजाना सामने आ रहे आंकड़ों के सत्यापन का क्या तरीका है?”

Also Read:
क्या दिल्ली में भी लगेगा नाइट कर्फ्यू, कोर्ट में केजरीवाल सरकार ने दिया जवाब

विश्वनाथन ने कहा कि वह इस बारे में निर्देश प्राप्त करके न्यायालय को वस्तुस्थिति से अवगत करायेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा हाल ही में दाखिल हलफनामे का जिक्र करते हुय विश्वनाथन ने कहा कि राजधानी में आईसीयू बिस्तरों की संख्या अब 5010 हो गयी है जबकि जांच भी बढ़ी है. इस पर पीठ ने कहा, ‘‘आपको जमीनी हालात देखने होंगे कि क्या ये सकारात्मक हैं. इस मामले में बृहस्पतिवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान विश्वनाथन ने कहा कि यह आरोप प्रत्यारोप का समय नहीं है.

केंद्र सरकार की तरफ से सालिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा, ‘‘यह आरोप नही है. हम गंभीर समस्या का सामना कर रहे हैं और हमें संयुक्त रूप से इसका सामना करना होगा.” उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक राज्य में कमियां हैं. मैं समझ नहीं पा रहा कि वे इसे आरोप के रूप में क्यों देख रहे हैं.” विश्वनाथन ने कहा कि हम एकजुट होकर इसका मुकाबला करेंगें. पीठ ने इसके बाद इस मामले को आगे सुनवाई के लिये नौ दिसंबर को सूचीबद्ध कर दिया.

इससे पहले 27 नवंबर को केन्द सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरसके बढ़ते मामलों के लिये दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि “बार-बार कहने” के बावजूद उसने जांच क्षमता, विशेष तौर पर आरटी-पीसीआर जांच, बढ़ाने के लिये कदम नहीं उठाए और काफी समय से प्रतिदिन 20,000 के करीब आरटी-पीसीआर जांच ही हो रही थी.

Next Article

Exit mobile version