25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोवा के राजभवन में कोरोना की इंट्री, कई कर्मचारी संक्रमित, एक सप्ताह के लिए बंद करने के आदेश

राज्यपाल के संयुक्त सचिव गौरीश जे. शंखवलकर ने आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राजभवन के कई कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. जिसे देखते हुए राजभवन को एक सप्ताह यानी 23 जनवरी, 2022 तक आगंतुकों के लिए बंद रखा जाएगा.

भारत में कोरोना का कहर जारी है. कई राज्यों में इसका संक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा है. गोवा उन राज्यों में से एक है जहां अचानक संक्रमितों के आंकड़ों में उछाल आई है. वहीं, राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यहां के राजभवन को एक सप्ताह यानी 23 जनवरी, 2022 तक आगंतुकों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. राज्यपाल के संयुक्त सचिव गौरीश जे. शंखवलकर ने जारी आदेश में कहा है कि राजभवन के कई कर्मचारियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है जिसे देखते हुए राजभवन को एक सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया जाता है.

आपको बता दें कि गोवा के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते दिन कोरोना के 3,274 ने संक्रमित मिले हैं. जबकि चार लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण दर काफी ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. पिछले दिन संक्रमण दर बढ़ कर 38.16 फीसदी हो गई है. हालांकि एक दिन में 1,789 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, राज्य में फिलहाल 20,078 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है.

Also Read: Goa Election 2022: गोवा में बढ़ी BJP की टेंशन! उत्पल पर्रिकर को लेकर अब शिवसेना ने कही ये बात

पूरे देश में एक दिन में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से अधिक मामले

सोमवार यानी आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कोरोना के आंकड़ें जारी किए गए हैं इसके अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,58,089 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, यह कल यानी रविवार के मुकाबले करीब 13,113 कम मामले हैं. रविवार को कोरोना वायरस के 2,71,202 मामले सामने आए थे. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,51,740 रिकवरी हुई है. इस दौरान 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. देश में कोरोना के सक्रिय मामले 16,56,341 तक पहुंच गए हैं. कुल रिकवरी 3,52,37,461 और कुल मौतों की संख्या 4,86,451 तक पहुंच गई है. भारत में ओमिक्रोन के कुल मामले 8,209 तक पहुंच गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें