Coronavirus India News LIVE Updates: झारखंड में भी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में लगेगा वैक्सीन

Coronavirus India News/Lockdown LIVE Updates,corona cases in india, coronavirus, corona symptoms, corona news, oxygen cylinder, oxygen cylinder news, hospital bed, hospital bed news, remdesivir injection : देश में कोरोना के रोज आ रहे नए केस अब 3 लाख के करीब पहुंचने वाले हैं. राष्ट्रीश् राजधानी दिल्ली की हालत भी बुरी है जहां कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन टैंकर लीक हो गया और ऑक्सिजन की कमी होने से बाद में 24 मरीजों की जान चली गई. जानें कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2021 11:02 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus India News/Lockdown LIVE Updates,corona cases in india, coronavirus, corona symptoms, corona news, oxygen cylinder, oxygen cylinder news, hospital bed, hospital bed news, remdesivir injection : देश में कोरोना के रोज आ रहे नए केस अब 3 लाख के करीब पहुंचने वाले हैं. राष्ट्रीश् राजधानी दिल्ली की हालत भी बुरी है जहां कोरोना के 24 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. इस बीच महाराष्ट्र के नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सिजन टैंकर लीक हो गया और ऑक्सिजन की कमी होने से बाद में 24 मरीजों की जान चली गई. जानें कोरोना से जुड़ा हर अपडेट…

लाइव अपडेट

झारखंड में भी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को फ्री में लगेगा वैक्सीन

झारखंड में भी 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को फ्री में कोरोना वैक्सीन लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट किया कि झारखंड में भी 18 वर्ष से अधिक उम्र के राज्यवासियों को कोरोना वैक्सीन राज्य सरकार द्वारा निःशुल्क लगाया जायेगा. इस विकट संक्रमण में लोगों को मदद के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. मुझे विश्वास है सभी के सहयोग से हम कोरोना को फिर मात देंगे. कोरोना हारेगा, झारखंड जीतेगा.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 12384 नये मामले, 75 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,384 नये मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 4,59,195 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 75 और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या 4,863 हो गयी है. प्रदेश में कुल 4,59,195 संक्रमितों में से अब तक 3,69,375 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 84,957 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 34379 नये मामले, 195 की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 195 लोगों की मौत हो गई तथा 34,379 नये मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. यह दोनों ही आंकड़े राज्य में अब तक के सर्वाधिक हैं. इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 10541 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 16,514 मरीज ठीक भी हुए हैं.

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 67,013 नये मामले, 568 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 67,013 नये मामले सामने आये हैं. जबकि कोविड-19 से 568 लोगों की मौत हुई है. राज्य में अब तक 40,94,840 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक कुल 62,479 लोगों की मौत हुई है. राज्य में आज 62,298 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, अभी तक कुल 33,30,747 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. राज्य में एक्टिव मामले बढ़कर 6,99,858 हो गये हैं.

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 7,410 नए मामले

मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,410 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 8,090 लोग डिस्चार्ज हुए और 75 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है. जबकि, अब तक सक्रिय मामले 83,953, कुल डिस्चार्ज 5,11,143 और कुल 12,576 मौतें हुई है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ऑक्सीजन को लेकर जिस प्रकार बयानबाजी कर रहे हैं वो झूठ है : यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ऑक्सीजन को लेकर जिस प्रकार बयानबाजी कर रहे हैं वो झूठ है, वास्तविकता से दूर है. केंद्र सरकार सभी को ऑक्सीजन का निर्धारित कोटा दे रही है. अपनी विफलताओं को आप इस प्रकार ढकने का प्रयास करेंगे, ये शोभा नहीं देता है.

हरियाणा में चलते हुए उद्योगों को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि प्रदेश में चलते हुए उद्योगों को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है और ना ही लॉकडाउन लगाने की कोई योजना है. जिन बाजारों में भीड़ होती है वहां पर हम शाम 6 बजे के बाद दुकानों को बंद करने की योजना बना रहे हैं.

सिलचर एयरपोर्ट पर 300 यात्री बिना कोरोना टेस्ट करवाए भागे, तलाश में जुटी पुलिस

असम के सिलचर एयरपोर्ट पर बुधवार को 300 यात्री बिना कोरोना जांच करवाए भाग निकल. बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एयरपोर्ट पर कोविड टेस्टिंग को जरूरी किया गया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, एफआईआर कल दर्ज किए जाने के साथ ही सभी यात्रियों की तलाश की जा रही है.

मेडिकल ऑक्सीजन को लेकर पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, बोले- बिना रुकावट सभी राज्यों में हो सप्लाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और पूरे देश में इसकी उपलब्धता के संबंध में उच्चस्तरीय बैठक की. इस दौरान पीएम मोदी को अधिकारियों ने ऑक्सीजन की आपूर्ति में सुधार के लिए उठाए गए कदमों से अवगत कराया. वहीं, प्रधानमंत्री ने उत्पादन बढ़ाए जाने और वितरण में तेजी लाने पर जोर दिया.

महाराष्ट्र को रोजाना जरूरत की 50 प्रतिशत रेमडेसिविर का ही आवंटन किया गया

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि केंद्र द्वारा राज्य को रेमडेसिविर की रोज 26,000 इंजेक्शन आवंटित की जा रही है जबकि प्रतिदिन 50,000 इंजेक्शन की जरूरत है.

सुप्रीम कोर्ट ने ऑक्सीजन आपूर्ति समेत कोरोना संक्रमण की स्थिति पर राष्ट्रीय योजना मांगी

देश के कोरोना संक्रमण की मौजूदा लहर से जूझने के बीच, सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर स्थिति का बृहस्पतिवार को स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि वह ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए आवश्यक दवाओं समेत अन्य मुद्दों पर “राष्ट्रीय योजना” चाहता है. प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति एस आर भट की तीन सदस्यीय पीठ ने कहा कि वह देश में कोरोना वैक्सीन के तौर-तरीके से जुड़े मुद्दे पर भी विचार करेगी.

दिल्ली के छोटे अस्पतालों के सामने ऑक्सीजन की सीमित आपूर्ति के कारण मुश्किल

दिल्ली के कुछ बड़े अस्पतालों में गत रात ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई लेकिन यहां कोरोना संक्रमण का इलाज कर रहे छोटे अस्पताल सीमित आपूर्ति की वजह से अब भी संकट का सामना कर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं.

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि अस्पतालों में किसी भी कीमत पर ऑक्सीजन की कमी ना हो.

पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,14,835 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हो गई है. वहीं 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 पहुंच गई है.

मुरादाबाद के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या बढी

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के अस्पतालों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस संबंध में अपेक्स अस्पताल के निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि 4 गुना बेड कर दिए हैं फिर भी सभी मरीजों को भर्ती नहीं कर पा रहे हैं. जिसको ज्यादा जरूरत है, उसी को भर्ती किया जा रहा है.

झारखंड में संक्रमण से और 45 लोगों की मौत

झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 45 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमण से अभी तक कुल 1547 लोगों की मौत हुई है. राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के 4,969 नये मामले सामने आये हैं, अभी तक कुल 1,72,315 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

ऑक्सीजन रीफिल केन्द्र पर छापा मारा

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में जिला अधिकारियों ने ऑक्सीजन रीफिल केन्द्र में बुधवार को छापा मारा और 70 सिलेंडर बरामद किए. एक अधिकारी ने बताया कि शहर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की घोर कमी के चलते अवैध रीफिल को रोकने के लिए छापे मारे जा रहे हैं.

पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया का निधन

दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अशोक कुमार वालिया (एके वालिया) का निधन हो गया है. जानकारी के अनुसार 72 साल की उम्र में एके वालिया का दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में देर रात 1 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया. वे पिछले तीन दिन से कोरोना से जंग लड़ रहे थे.

सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना से निधन

सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना से निधन हो गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी.

छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 14,519 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,519 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 5,88,818 हो गई है.

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए मामले

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 51 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354281 हो गयी.

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले मामले आए

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24,638 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,30,179 हो गई. इसके अलावा 249 रोगियों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद 12,887 हो गई है.

देश में कोरोना का टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.16 लाख से अधिक केस, 2100 से ज्यादा की मौत

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.16 लाख से अधिक वर्ल्ड रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं, वहीं लगातार दूसरे दिन मरने वालों का आंकड़ा बढ़ चुका है. ताजा आंकड़ों की मानें तो एक दिन में कोरोना महामारी की चपेट में आकर 2100 से अधिक लोगों की जान गई है.

महाराष्ट्र में आज रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन'

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच सूबे की उद्धव सरकार ने पाबंदियां बढ़ा दी हैं. महाराष्ट्र में आज रात आठ बजे से एक मई तक लॉकडाउन रहेगा. यह आदेश एक मई तक लागू रहेगा.

झारखंड में लॉकडाउन

झारखंड में 22 अप्रैल की सुबह यानी आज 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि सभी के द्वारा इसका अनुपालन किया जायेगा.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 13107 नए मामले

मध्यप्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 13,107 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,46,811 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में और 75 लोगों की मौत हुई है.

दूसरी लहर में पीड़ितों की जनसांख्यिकी पहली लहर के समान

देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि होने के बीच केंद्र ने बुधवार को घबराहट को दूर करने का प्रयास करते हुए एक तुलनात्मक आंकड़ा जारी किया जिसमें दर्शाया गया है कि कोरोना संक्रमण की मौजूदा दूसरी लहर में पीड़ितों की जनसांख्यिकी व गंभीरता पहली लहर के लगभग समान है. हालांकि सरकार ने आगाह किया कि कोविड ग्राफ में अभी तक गिरावट का कोई स्पष्ट संकेत नहीं है.

आयोग का बंगाल में चुनाव कार्यक्रम में तब्दीली से इंकार

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कार्यक्रम में किसी तरह के बदलाव से इंकार किया और तृणमूल कांग्रेस से कहा कि शेष तीन चरणों के चुनाव को एक साथ मिलाने का उसका सुझाव ‘‘ व्यावहारिक नहीं'' है. आयोग ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी से कहा कि मुस्लिमों का रमजान का महीना समाप्त होने और महामारी कम होने के बाद राज्य में शेष चरणों के चुनाव कराने की उनकी मांग इसलिए स्वीकार्य नहीं है कि राज्य विधानसभा का कार्यकाल 30 मई को समाप्त हो रहा है और उससे पहले नई विधानसभा का गठन किया जाना है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 मामले सामने आए

महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 67,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,27,827 हो गई. इसके अलावा 568 रोगियों की मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना से और 187 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण से और 187 लोगों की मौत हुई है जबकि 33,214 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. प्रदेश में यह अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं.

पश्चिम बंगाल में एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 मामले

पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 10,784 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 6,88,956 हो गई. वहीं 58 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 10,710 हो गई है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version