Corona In India: दुनियाभर में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को समीक्षा बैठक रखी. इस बैठक में दुनिया के कुछ हिस्सों में कोरोना मामलों में अचानक आई तेजी के मद्देनजर देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की गयी और अधिकारियों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. इस बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है और उचित कदम समय समय पर उठाए जाने चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय के साथ बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि सिर्फ 27-28% लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ एहतियाती खुराक ली है. हम अन्य लोगों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों से एहतियाती खुराक लेने की अपील करते हैं.
There is no change with regard to aviation as of now: Dr VK Paul, Member-Health, NITI Aayog after the Union Health Minister's meeting on COVID pic.twitter.com/7VBF52So9p
— ANI (@ANI) December 21, 2022
बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि कुछ देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. COVID अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधितों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है. मैं लोगों से कोविड टीकाकरण लेने का भी आग्रह करता हूं.
In view of the rising cases of #Covid19 in some countries, reviewed the situation with experts and officials today.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 21, 2022
COVID is not over yet. I have directed all concerned to be alert and strengthen surveillance.
We are prepared to manage any situation. pic.twitter.com/DNEj2PmE2W
जानकारी हो कि इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, आयुष, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल और टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी बैठक में शामिल हुए. एम्स के पूर्व निदेशक और फिलहाल मेदांता अस्पताल से जुड़े डॉ रणदीप गुलेरिया ने भारत में कोरोना के प्रभाव को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चीन की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर है क्योंकि हमारी टीकाकरण रणनीति बहुत सफल रही है, उच्च जोखिम वाले समूह के अधिकांश लोगों ने बूस्टर खुराक ली है और प्राकृतिक संक्रमण हुआ है.
Also Read: Coronavirus Guidelines: कोरोना का बढ़ा खतरा, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क हुआ अनिवार्य, बूस्टर डोज जरूरीIndia's situation is much better as compared to that of China because our vaccination strategy has been very successful, most of the people in the high-risk group have taken booster doses & natural infection has happened: Dr Randeep Guleria, Medanta, Gurugram, Haryana #COVID19 pic.twitter.com/tYn3pPCeel
— ANI (@ANI) December 21, 2022
बता दें कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया गणराज्य, ब्राजील और चीन जैसे देशों में कोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि वे कोविड के उभरते वेरिएंट की सकारात्मक नमूनों के पूरे जीनोम अनुक्रमण को ट्रैक करने के लिए तैयार करें. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में कहा था कि इस तरह की कवायद देश में चल रहे नए वेरिएंट का समय पर पता लगाने में सक्षम होगी और आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सुविधा प्रदान करेगी.