देश में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है. बढ़ते खतरे को देखते हुए केरल में संपूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया है. राज्य सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है.
पिछले 24 घंटे में कोरोना के 43159 नये मामले सामने आये हैं. एक बार फिर केरल में सबसे ज्यादा मामलों की संख्या आयी है. कोरोना को पिछले 24 घंटे में 38525 लोग मात दे चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 640 लोगों की मौत हो चुकी है. इस वक्त देश में एक्टिव केस की संख्या 3 लाख 97 हजार के आंकड़े को पार कर रही है. कोरोना की चिंता इसलिए बढ़ रही है क्योंकि 3987 मरीजों की बढ़ोतरी एक दिन में हुई है. पिछले 77 दिनों में यह संक्रमण के मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है.
Also Read: Akasa airline : सच होगा सस्ता हवाई सफर का सपना ? राकेश झुनझुनवाला लेकर आ रहे हैं नयी एयरलाइंस
केरल में लॉकडाउन के फैसले ने यह संकेत दे दिये हैं कि कोरोना संक्रमण के नियमों को लेकर राज्यों को भी पाबंदी बढ़ानी पड़ सकती है. फिलहाल जिन राज्यों में ज्यादा सख्ती है उसमें 8 राज्य शामिल है.
मुख्य रूप से इन राज्यों में पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, मिजोरम, गोवा और पुडुचेरी शामिल हैं जहां लॉकडाउन जैसे कड़े प्रतिबंध लगाये गये हैं. देश के 23 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है. जिन राज्यों में अब भी पाबंदी लगी है उनमें मुख्य रूप से छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, बिहार, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय, नगालैंड, असम, मणिपुर, त्रिपुरा, आंध्र प्रदेश और गुजरात शामिल है.
केरल में बढ़ रहे मामले को लेकर एक बार फिर राजनीति तेज है. बकरीद के वक्त दी गयी राहत केरल में संक्रमण के मामलों में हुई बढ़ोतरी बड़ा कारण बतायी जा रही है. राज्य में 22 हजार से ज्यादा संक्रमण के नये मामले पिछले 24 घंटे में बढ़े हैं.
Also Read: इमरान खान ने कहा – अमेरिका की वजह से अफगानिस्तान में बिगड़े हालात, तालिबान आम नागरिक
पूरे देश में आये संक्रमण के मामलों से आधे मामले सिर्फ केरल से हैं. भारतीय जनता पार्टी ने भी केरल में दी गयी छूट को लेकर निशाना साधा है ना सिर्फ केरल में बल्कि कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है. उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 89 नये मामले सामने आये हैं. बढ़े हुए मामले को लेकर राज्य सरकार चिंतित है.