24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona News: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक, महाराष्ट्र में एक दिन में 11 हजार से ज्यादा केस

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,604 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में 11 हजार से ज्यादा केस मिले है.

Corona India News Updates राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट जारी है. दिल्ली में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,604 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,324 लोग डिस्चार्ज हुए, जबकि 17 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के एक दिन में 11 हजार से ज्यादा केस मिले है. जबकि, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 643 नए मामले सामने आए है और 1,402 रिकवरी और 4 मौतें दर्ज की गई.

दिल्ली में संक्रमण दर2.87 प्रतिशत दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमण दर आज 2.87 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को कोरोना के सामने आए नये मामलों के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1842523 हो गई है. वहीं, दिल्ली में महामारी से 17 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 25969 पर पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या में पिछले कुछ दिनों में कमी आई है. कहा गया है कि 13 जनवरी को राजधानी में 28867 नए मामले सामने आए थे. बुलेटिन के अनुसार राजधानी में 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत के करीब थी जो कम होकर आज 2.87 पर पहुंच गई.

महाराष्ट्र में कोरोना से 68 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को में 11 हजार 394 नए मामले आए, जो एक दिन पहले आए मामलों से 2 हजार 446 कम हैं. इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के कारण 68 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 28 लोगों की मौत पुणे मंडल में हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या गुरुवार को आए मामलों से 1 हजार 412 कम रही. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 77 लाख 94 हजार 34 हो गए हैं. वहीं इस बीमारी से मौतों की संख्या 1 लाख 43 हजार 8 हो गई है. राज्य में फिलहाल 1 लाख 33 हजार 655 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

जानें अन्य राज्यों में कैसे हैं हालात

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,519 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही इस दौरान 23,938 लोग डिस्चार्ज हुए और 37 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. वहीं, असम में पिछले 24 घंटे में 446 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 1,791 लोग डिस्चार्ज हुए तथा 16 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई. बात पश्चिम बंगाल की करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 1,345 नए मामले सामने आने के साथ ही 31 मौतें दर्ज हुई है. इधर, गुजरात में पिछले 24 घंटों में 4,710 नए मामले और 34 मौतें दर्ज की गई. वहीं, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 12,009 नए मामले, 25,854 रिकवरी और 50 मौतें दर्ज की गई.

Also Read: Schools Reopen: पंजाब में टीचर और पेरेन्ट्स का विरोध-प्रदर्शन, बोले- स्कूल नहीं खुले, तो वोट नहीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें