Corona India Update: ‘ओमिक्रॉन’ के खतरे के बीच देश को कोरोना से थोड़ी राहत, सक्रिय मामलों में रिकॉर्ड गिरावट

देश में कोरोना के रोजाना आने वाले मामलें 7 हजार से 8 हजार के बीच बने हुए हैं. वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों में रिकोर्ड गिरावट दर्ज की गई है. ठीक हो रहे मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों से अधिक रही है. जो देश के लिए राहत की बात है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2021 11:29 AM

Corona India Update: भारत में ‘ओमिक्रॉन’ (Omicron) के बढ़ते खतरे के बीच कोरोना(corona) से थोड़ी राहत जरूर मिली है. दरअसल पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7 हजार 81 मामले सामने आए हैं. वहीं, 264 लोगों की मौत हो गई है. जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 77 हजार 422 हो गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि ठीक हुए मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में मिले मरीजों से ज्यादा रही है. जिससे सक्रिय मामलों की संख्या काफी कम हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोरोना से 7 हजार 469 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद एक्टीव मरीजों की संख्या 83 हजार 913 रह गई है. जो पिछले 570 दिनों में सबसे कम है. बता दें कि पिछले 52 दिनों से कोरोना के मामले लगातार 15 हजार से कम आ रहे हैं.

Also Read: Weather Forecast: अलाव का कर लें इंतजाम, पारा और लुढ़कने के आसार, झारखंड-बिहार में चल रही बर्फीली हवाएं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टीव केसों की संख्या 83 हजार के करीब रह गई है. ये आंकड़ें कुल मामलों का 0.24 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.38 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. कोरोना के एक्टीव केसों में यह रिकोर्ड गिरावट है.


वैक्सीनेशन की स्थिति

देशभर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल देश में 137 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 76 लाख 54 हजार के करीब लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है, जिसके बाद वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 137 करोड़ 37 लाख 13 हजार 252 तक पहुंच गया है.

Next Article

Exit mobile version