नयी दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है तो संक्रमितों की सेहत में भी सुधार हो रहा है. अबतक देश में 30 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं. 0.5 फीसद से भी कम लोग वेंटिलेटर पर हैं . 2 फीसद लोग आईसीयू में हैं और 3.5 फीसद से कम लोग ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं.
अगर इस आंकड़े को हम दुनिया के साथ जोड़कर देखें तो दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 64 लाख से ज्यादा मामले सामने आये हैं. इनमें 1 करोड़ 86 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 8 लाख 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: NEET- JEE पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, परीक्षा स्थगित नहीं होगी, छह राज्यों की याचिका खारिज
देश में एक दिन में कोरोना के 83341नये मामले सामने आये हैं. कुल संक्रमितों की संख्या देश में बढ़कर 39 लाख 36 हजार 747 हो गयी है. अबतक 30 लाख से ज्यादा लोगों की सेहत में सुधार हो चुका है. देश में कोरोना संक्रमितों की सेहत में सुधार होने की दर 77.15 फीसद है.
देश में अभी लगभग 8 लाख 31 हजार 124 लोगों का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का लगभग 21.11 फीसद है. सात अगस्त को देश में कोरोना संक्रमण के मामले 20 लाख के पार हो गये थे. अगर 23 अगस्त के आंकड़े की बात करें तो 30 लाख के पार चला गया था. तीन सितंबर तक देश में 4 करोड़ 66 लाख 79 हजार 145 नमूनों की जांच हुई है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak