देश में अबतक कोरोना को 32 लाख से ज्यादा लोग दे चुके हैं मात, मृत्युदर भी 1.7 फीसद हुई
नयी दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे में 69,564 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कोविड-19 से ठीक होने की दर 77.31 प्रतिशत हो गई है . देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 32.5 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, मृत्यु दर गिरकर 1.7 प्रतिशत रह गई है.
नयी दिल्ली : भारत में बीते 24 घंटे में 69,564 रोगियों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कोविड-19 से ठीक होने की दर 77.31 प्रतिशत हो गई है . देश में अब कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वालों की संख्या 32.5 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, मृत्यु दर गिरकर 1.7 प्रतिशत रह गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 60 प्रतिशत मामले केवल पांच राज्यों से सामने आए हैं. महाराष्ट्र से सबसे अधिक 21.6 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश से 11.8, तमिलनाडु से 11, कर्नाटक से 9.5 और उत्तर प्रदेश से 6.3 प्रतिशत मामले सामने आए हैं.
Also Read: दिल्ली में बढ़ रहा है किन्नरों का गैंगवार, वर्चस्व की लड़ाई में बह रहा है खून
मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल कोविड-19 के जितने रोगी हैं, उनमें से 26.76 प्रतिशत रोगी महाराष्ट्र में हैं. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 11.30 फीसदी, कर्नाटक में 11.25, उत्तर प्रदेश में 6.98 और तमिलनाडु में 5.83 प्रतिशत रोगी हैं. देश में कोविड-19 के जितने रोगी हैं, उनमें से 62 प्रतिशत मरीज इन पांचों राज्यों में हैं.
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”रोगियों के लगातार ठीक होने के चलते भारत में कोविड-19 से उबर चुके लोगों की संख्या 32.5 लाख से अधिक हो गई है. बीते 24 घंटे में 69,564 लोगों को छुट्टी दी गई है. इसके साथ ही देश में कोविड-19 से उबरने की दर 77.31 प्रतिशत हो गई है. ”
मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में आंध्र प्रदेश में सबसे अधिक 11,915 लोग ठीक हुए. इसके अलावा कर्नाटक में 9,575 और महाराष्ट्र में 7,826, तमिलनाडु में 5,820 और उत्तर प्रदेश में 4,779 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ”देश में बीते 24 घंटे में जितने लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे हैं, उनमें से 57 फीसदी लोग इन पांच राज्यों से हैं.” मंत्रालय ने कहा कि तेजी से जांच, संक्रमितों का जल्द से जल्द पता लगाने और समय पर इलाज की रणनीति काफी कारगर साबित हुई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को देश में एक दिन में 90,802 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 42,04,613 हो गई है. मंत्रालय द्वारा जारी सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के चलते के बीते 1,016 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 71,642 हो गई है.
Posted By – Pankaj Kumar Pathak