देश में फिर तेज होता जा रहा है कोरोना का संक्रमण, पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज किए गए 18,327 नए मामले, 108 की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,08,54,128 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.01 फीसदी हो गई है. वहीं, कोरोना से मृत्यु दर 1.41 फीसदी है, जबकि देश में अब तक 1,94,97,704 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है.
-
शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया ताजा आंकड़ा
-
देश में 24 घंटों के दौरान 18,327 नए लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोग
-
अब तक करीब 1,94,97,704 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
नई दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है. भारत में एक दिन में कोरोना के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई. वहीं, 1,08,54,128 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 108 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई. देश में अभी 1,80,304 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,08,54,128 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर 97.01 फीसदी हो गई है. वहीं, कोरोना से मृत्यु दर 1.41 फीसदी है, जबकि देश में अब तक 1,94,97,704 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 फीसदी से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है. उधर, कोरोना की रफ्तार तेज होने के बाद देश की राज्य सरकारों की ओर से भी एहतियाती कदम उठाए जाने लगे हैं. केरल और महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में भी प्रवेश करने के पहले कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी हो गया है.
Posted by : Vishwat Sen