Loading election data...

कोरोना संक्रमण ने एक ही दिन में पश्चिम बंगाल में ली 42 लोगों की जान

कोरोना वायरस का संक्रमण पश्चिम बंगाल में कहर मचा रखा है. कोरोना संक्रमण एवं मौत के मामले में हर दिन बंगाल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. राज्य में एक ही दिन में 42 लोगों की मौत हुई है. पहली बार राज्य में कोरोना से एक साथ इतने लोग मारे गये हैं.

By Agency | July 25, 2020 10:43 PM

कोलकाता : कोरोना वायरस का संक्रमण पश्चिम बंगाल में कहर मचा रखा है. कोरोना संक्रमण एवं मौत के मामले में हर दिन बंगाल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है. राज्य में एक ही दिन में 42 लोगों की मौत हुई है. पहली बार राज्य में कोरोना से एक साथ इतने लोग मारे गये हैं.

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 2404 लोग इस महामारी की चपेट में आये हैं. राज्य में जारी साप्ताहिक लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है. शनिवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 6.98 से बढ़ कर 7.14 फीसदी पर पहुंच चुका है.

Also Read: आईआईटी खड़गपुर ने कोविड जांच के लिए कम कीमत का उपकरण तैयार किया

जो चिंता की बात है, हालांकि राहत की खबर यह है कि एक दिन में 2,125 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से यहां अब तक 1,332 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक जहां 56,377 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 19,154 से बढ़ कर 19,391 हो चुकी है.

राज्य में रिकवरी रेट अब धीरे-धीरे बढ़ रही है. यह 62.12 बढ़कर से बढ़ कर 63.24 फीसदी पर पहुंच गया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को एक दिन में कुल 15,628 सैंपल जांचे गये हैं. राज्य में अब तक कुल 7,89,140 नमूने जांचे जा चुके हैं. ज्ञात हो कि शुक्रवार को राज्य में 2,216 लोग संक्रमित हुए थे, जबकि 35 लोगों की मौत हुई थी.

उधर, कोरोना के मामले में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता प्रथम स्थान पर हैं. यहां एक दिन में 727 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत कोरोना से हुई है.दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. जिले में पिछले 24 घंटे में 524 लोग संक्रमित हुए हैं एवं 12 लोगों की मौत हुई है.

कहां कितने लोगों की हुई मौतः

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक उत्तर 24 परगना में लोगों की जान गयी है. जिले में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि कोलकाता में 11 लोग मारे गये हैं. इसके अलावा दक्षिण 24 परगना में भी संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा हावड़ा में सात, मुर्शिदाबाद में एक, मालदा में दो,उत्तर दिनाजपुर में दो, जलपाईगुड़ी में दो की मौत हुई है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version