पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमण का खतरा अबतक बना हुआ है, ऐसे में सवाल है कि कबतक खत्म होगा संक्रमण का खतरा? इस सवाल का जवाब दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यूरोपियन रीजन डायरेक्टर हैन्स क्लूग ने.
उन्होंने जवाब केसाथ- साथ चेतावनी भी दी है और कहा है कि जबतक 70% लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो जाता है पूरी दुनिया पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता रहेगा. यूरोपीय रीजन में मध्य एशिया के साथ- साथ कई देश शामिल हैं इसमें 53 देश और टेरिटरी शामिल हैं
उन्होंने लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कहा, नया स्ट्रेन चिंता और बढ़ा रहा है. अपनी बात साबित करने कि लए उन्होंने कहा, B.1617 वैरिएंट B.117 (ब्रिटिश वैरिएंट) वैरिएंट की तुलना में ज्यादा ट्रांस्मिसेबल है. जबकि B.117 पिछले स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा ट्रांस्मिसेबल था. हर बार ताकत बढ़ रही है कुछ ना आ रहा है.
Also Read:
PM Jan-Dhan Account: अगर आपने भी खुलवाया है अकाउंट तो मिलेंगे 1.3 लाख रुपये, पढ़ें कैसे मिलेगा लाभ
डब्ल्यूएचओ के यूरोपीय रीजन की टेरिटरी में 26 प्रतिशत आबादी को कोविड -19 वैक्सीन की पहली डोज मिली है. वहीं, यूरोपीय संघ में 36.6 प्रतिशत आबादी को कम से कम एक खुराक मिली है और 16.9 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं. उन्होंने वैक्सीनेशन पर जोर दिया है और कहा है कि हम कोरोना को रेड कार्ड दिखाकर उसे बाहर कर देंगे.