फिर लौट रहा है कोरोना ? दिल्ली में हफ्ते भर में बढ़े 30 कंटेनमेंट जोन
नये संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जो आंकड़ा जारी किया है उसमें 47 नये मामलों की जानकारी दी गयी है. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन बढ़ाये गये हैं.
दिल्ली में बढ़े प्रदूषण के बाद एक बार फिर संक्रमण के मामले बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ने के संकेत मिल रहे हैं. राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है. नये संक्रमितों की संख्या में भी इजाफा दर्ज किया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रविवार को जो आंकड़ा जारी किया है उसमें 47 नये मामलों की जानकारी दी गयी है. दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में 30 कंटेनमेंट जोन बढ़ाये गये हैं.
Also Read: Corona Alpha Variant : अब कुत्ते और बिल्लियों को अपना शिकार बना रहा है कोरोना का अल्फा वेरिएंट
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,451 नये मामले आये हैं जबकि 266 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. कुल मामले: 3,43,66,987, सक्रिय मामले: 1,42,826, कुल रिकवरी: 3,37,63,104,कुल मौतें 4,61,057. कोरोना संक्रमण के हालात पर देश की राजधानी दिल्ली के आंकड़े पर नजर डालें तो रविवार को जारी किये गये आंकड़े के अनुसार राजधानी दिल्ली में अभी तक 14,40,118 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.74 फीसदी है.
विभाग ने यह बताया है कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीज बढ़कर 365 हो गये हैं. हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 157 मरीज भर्ती हैं. होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या भी 150 के पार है. 1 नवंबर को दिल्ली में 86 कंटेनमेंट जोन हैं जिन की संख्या लगातार बढ़ रही है. 7 नवंबर को इनकी संख्या बढ़कर 116 तक पहुंची.
कई इलाकों में सख्ती की गयी है. मास्क ना पहनने पर दोबारा से सख्ती से निपटने की तैयारी है. एक नवंबर को जांच किये गये सैंपल 0.04 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. 7 नवंबर को यह बढ़कर 0.11 फीसदी हो गई.