12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Live : दो दिन के अंदर दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति का सुप्रीम कोर्ट ने दिया केंद्र को आदेश

Corona Live latest news updates : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से मरने वाली संख्या में आने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान यहां पर करीब 412 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. मध्य प्रदेश में शनिवार को 12,379 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी से संबंधित 30 मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं.

लाइव अपडेट

दो दिन के अंदर दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी पूरी करने का सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को दिया आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि केंद्र यह सुनिश्चित करे कि दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति में कमी को दो दिनों के भीतर यानी कि 3 मई 2021 की मध्यरात्रि से पहले ठीक कर लिया जाए.

हरियाणा में एक दिन में कोरोना के 13,322 नये मामले, 145 मौत

हरियाणा में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 13,322 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 145 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 10,423 लोग ठीक हुए है. राज्य में एक्टिव मामले 1,05,270 हैं. अब तक कुल 4,486 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गयी है. अब तक 4,05,132 लोग ठीक हो चुके हैं.

देहरादून में कोरोना कर्फ्यू 6 मई तक के लिए बढ़ा

उत्तराखंड : देहरादून में कोरोना कर्फ्यू का 6 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी चीजों पर पाबंदी रहेगी.

दिल्ली में एक दिन में आये कोरोना के 20,394 नये मामले, 407 लोगों की मौत

दिल्ली में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 20,394 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले एक दिन में 407 और लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 24,444 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. राज्य में एक्टिव मामले 92,290 हैं. अब तक यहां कोरोना संक्रमण से 16,966 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में एक दिन में आए संक्रमण के 56,647 नये मामले, 669 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोनावायरस संक्रमण के 56,647 नये मामले सामने आये हैं. वहीं, इस संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 669 लोगों की मौत हो गयी है. इतने ही समय में संक्रमण से पीड़ित 51,356 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली है. राज्य में एक्टिव मामले 6,68,353 हैं, जबकि अब तक 70,284 लोगों की मौत हो चुकी है.

गोवा में कोविड को लेकर लगाए गए प्रतिबंध

गोवा में 3 मई को सुबह 6 बजे से लेकर 10 मई की सुबह 7 बजे तक COVID19 प्रतिबंध लगाए गए हैं; आवश्यक सेवाओं को अनुमति होगी. कैसिनो, बार, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जिम, स्कूल, कॉलेज और साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.

उत्तराखंड में दर्ज किए गए 5,606 नए कोविड मामले

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 5,606 नए कोविड मामले, 2,935 रिकवरी और 71 मौतें दर्ज़ की गई

चंडीगढ़ में 860 नए कोविड मामले

चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटों में 860 नए कोविड मामले, 483 डिस्चार्ज और 7 मौतें दर्ज़ की गई

राजस्थान में 18,298 नए कोविड मामले

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में 18,298 नए कोविड मामले, 11,262 रिकवरी और 159 मौतें दर्ज़ की गई.

मध्य प्रदेश में पॉजिटिव मामलों से ज्यादा हुई रिकवरी

मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 12,662 नए COVID-19 मामले, 13,890 रिकवरी और 94 मौतें दर्ज़ की गई.

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 20,768 नए कोविड मामले

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 20,768 नए कोविड मामले, 17,576 रिकवरी और 153 मौतें दर्ज़ की गई.

कर्नाटक में 37,733 कोरोना के नए मामले दर्ज

कर्नाटक में 37,733 नए कोरोना के मामले. 21,149 लोगों ने कोरोना को दी मात और पिछले 24 घंटों में 217 मौतें हुई हैं

उत्तर प्रदेश में पिछले एक दिन में 30,983 कोरोना मामले

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 30,983 ताजा कोविड -19 मामले (2,97,021 परीक्षणों में से) दर्ज किए गए हैं, इसके अलावा 36,650 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 290 मौतें हुई हैं.

सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार का निधन

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के छोटे भाई अशोक कुमार का 65 की उम्र में कोरोना से निधन हो गया है. सुशील मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

कोरोना के कारण हरियाणा में लगा 7 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण हरियाणा में अगले 7 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना से निधन

COVID19 के कारण दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का निधन. इसकी जानकारी CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके किया.

ओडिशा के अंगुल से दिल्ली के लिए चल पड़ी है ऑक्सीजन एकस्प्रेस

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके बताया, "दिल्ली के लिए 30.86 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस ओडिशा के अंगुल से चल चुकी है."

केंद्र ने वैक्सीन को लेकर कही ये बात

केंद्र ने एससी को बताई ये बात, 8-45 आयु वर्ग में 59 करोड़ लोगों को टीका लगाने के लिए 122 करोड़ खुराक की जरूरत.

पीएम मोदी की बैठक खत्म, कोरोना मरीजों के इलाज में MBBS स्टुडेंट्स को किया जा सकता है तैनात

कोरोना महामारी की समीक्षा के लिए रविवार की सुबह 9.30 बजे आयोजित हाईलेवल मीटिंग समाप्त हो गई है. खबर है कि मेडिकल की पढ़ाई कर रहे एमबीबीएस के छात्रों को भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तैनात किया जा सकता है. इसके साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी ने ऑक्सीजन आपूर्ति और संसाधनों के सही तरीके से इस्तेमाल पर चर्चा की.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3,689 लोगों की मौत, 3,92,488 तक दर्ज किए गए संक्रमितों के नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,92,488 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,95,57,457 हुई. इस दौरान 3,689 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,15,542 हो गई है. इसके साथ ही, देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 33,49,644 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,59,92,271 है.

ऑक्सीजन की कमी को लेकर 9.30 हाई लेवल मीटिंग करेंगे पीएम मोदी, ऑक्सीजन-दवा की आपूर्ति पर करेंगे चर्चा

कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना को लेकर बैठक करेंगे. यह बैठक सुबह 9.30 होगी. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी, नीति आयोग के कोरोना टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ वीके पॉल आदि शामिल होंगे. इस बैठक में ऑक्सीजन की आपूर्ति, कोरोना की दवा रेमडेसिविर की आपूर्ति, ऑक्सीजन प्लांट को लगाने और उसका उत्पादन बढ़ाने आदि को लेकर चर्चा की जाएगी.

फ्रांस से रविवार की सुबह दिल्ली पहुंची मेडिकल उपकरण की पहली खेप

दिल्ली में रविवार की सुबह फ्रांस से मेडिकल उपकरण की एक खेप भारत पहुंच गई है. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा कि भारत ने पिछले साल हमारी मदद की थी और फ्रांस के लोगों ने इसे याद रखा. कोरोना महामारी शुरू होने के बाद फ्रांस द्वारा किसी देश को उपलब्ध कराया जा रहा ये सबसे बड़ा पैकेज है.

बड़ी राहत : बेल्जियम से आज सुबह दिल्ली पहुंची रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9,000 वायल

दिल्ली में कोरोना मरीजों के इलाज में काम आने वाली ऑक्सीजन गैस और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी के बीच बहुत बड़ी राहत की खबर है. रविवार की सुबह दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बेल्जियम से रेमडेसिविर इंजेक्शन की 9000 वायल पहुंच गई है.

दिल्ली में थम नहीं रही कोरोना से मरने वालों की संख्या, पिछले 24 घंटों में 412 लोगों की चली गई जान

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से मरने वाली संख्या में आने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार की शाम तक पिछले 24 घंटों के दौरान यहां पर करीब 412 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कोरोना के नए मामलों की संख्या 25,219 तक पहुंच गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि बीते 24 घंटों में 27,421 लोग कोरोना से जंग जीतकर अस्पताल से छुट्टी भी पा चुके हैं.

मध्य प्रदेश में कोरोना के 12,379 नए मामले दर्ज

मध्य प्रदेश में शनिवार को 12,379 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना से 102 लोगों की मौत हो गई और करीब 14,562 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई है.

रेमडेसिविर की कालाबाजार के आरोप में 42 लोग गिरफ्तार

दिल्ली में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन की कालाबाजारी से संबंधित 30 मामले दर्ज़ किए जा चुके हैं. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की कालाबाजारी के आरोप में 42 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. हमारे कोरोना हेल्पलाइन 011-24369900 पर लोग कालाबाजारी या धोखाधड़ी की शिकायत कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें