-
केरल में कोरोना लॉकडाउन
-
8 मई से 16 मई तक रहेगी रोक
-
कई राज्यों में पहले से ही है पाबंदिया
Corona Virus, Lock Down, Corona Curfew: पूरे देश में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. बढ़ते कोरोना के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लगया जा चुका है. इसी कड़ी में अब केरल में भी 8 मई से 16 मई तक लॉकडाउन लगाने का ऐसान किया गया है. गौरतलब है कि, बीते एक दिन में केरल में करीब 42 हजार कोरोना के नये मामले सामने आए हैं. जिसके बाद केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है.
कई और राज्यों में लगा है लॉकडाउनः कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में बढ़ती संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. कोरोना संक्रमण का कम से कम फैलाव हो इसके लिए कई राज्यों की सरकारों ने कई इलाकों में लॉकडाउन लगा दिया है. एक नजर डालते है और किन राज्यों में सरकार ने लॉकडाउन लगाया है.
महाराष्ट्र में 15 मई तक लॉकडाउन: कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र में दिख रहा है. बढ़ते कोरोना को देखते हुए यहां की उद्धव सरकार ने 15 मई तक निषेधाज्ञा के साथ कोरोना कर्फ्यू लगा दिया है. लोगों को अनावश्यक घर से निकलने पर मनाही कर दी गई है.
दिल्ली में 10 मई तक लॉकडाउनः दिल्ली में कोरोना की तेज रफ्तार से बढ़ी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार 19 अप्रेल से लॉकडाउन लगा दिया था, जिसे अब बढ़कर 10 तक कर दिया गया है. वहीं, दिल्ली में कोरोना से लोगों का हाल बेहाल है, ऑक्सीजन की भी यहां घोर कमी है.
यूपी में बढ़ाई गई कोरोना लॉकडाउनः महाराष्ट्र के बाद कोरोना सबसे तेजी से यूपी में बढ़ा है. यहां संक्रमितों की संख्या 30 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में 10 मई तक कोरोना लॉकडाउन लगा दिया है. इससे पहले 6 मई तक कोरोना लॉकडाउन लगा. गया था.
राजस्थान में 17 मई तक जारी रहेंगी पाबंदियाः कोरोना को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 17 मई तक राज्य में कोरोना लॉकडाउन लगाया है. वहीं सरकार और प्रशासन पाबंदियों को सख्ती से लागू करा रही है. यहां भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में खासा इजाफा हुआ है.
बिहार में 15 मई तक कोरोना लॉकडाउनः कोरोना की पढ़ती रफ्तार को देखते हुए बिहार में भी 15 मई तक कोरोना लॉकडाउन लगा दिया गया है. कोरोना लॉकडाउन के दौरान सरकार ने सरकारी कार्यालयों, दुकानों, प्रतिष्ठानों बंद करा दिया है. लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी है. जरूरी काम के लिए ई-पास लेना होगा.
कई और राज्यों में कोरोना लॉकडाउनः बढ़ते कोरोना को देखते हुए कई और राज्यों ने भी कोरोना लॉकडाउन की घोषणा की है. छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, ओडिसा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों ने भी कोरोना लॉकडाउन समेत कई पाबंदियां लगाई है. वहीं, बंगाल में भी चुनाव के नतीजे आने के बाद सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. इन जगहों पर तय समय में ही दुकानें खुलेंगी.
भारत में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमणः जाहिर है भारत में कोरोना रिकार्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहा है. गुरूवार यानी आज देश में कोरोना संक्रमण के 4,12,262 नए मामले सामने आये. जबकि, कोरोना से 3,980 लोगों की मौत हो गई.
Posted by: Pritish Sahay