29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लौट आया कोरोना! बीते 227 दिनों के सबसे अधिक मामले कल मिले, तीन लोगों की मौत, देखें आंकड़े

साल 2023 का आज आखिरी दिन है. लोग बुरी यादों को भूलकर अच्छी यादों को लेकर 2024 में प्रवेश करना चाहते है. लेकिन, साल 2020 में शुरू हुई एक बुरी याद 2024 में भी हम सबके साथ प्रवेश कर रही है. जी हां, हम बात कर रहे है कोरोना वायरस की. कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे है.

Corona New Cases: साल 2023 का आज आखिरी दिन है. लोग बुरी यादों को भूलकर अच्छी यादों को लेकर 2024 में प्रवेश करना चाहते है. लेकिन, साल 2020 में शुरू हुई एक बुरी याद 2024 में भी हम सबके साथ प्रवेश कर रही है. जी हां, हम बात कर रहे है कोरोना वायरस की. कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे है. देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 841 नए मामले सामने आए है जो कि पिछले 227 दिनों में सबसे अधिक हैं. वहीं, करीब 3 लोगों के मौत की खबर भी सामने आ रही है. कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,309 बताई जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी है.

केरल, कर्नाटक और बिहार में संक्रमण से मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे तक के दिए गए जानकारी के अनुसार, बीते बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोविड-19 से केरल, कर्नाटक और बिहार में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई. वहीं, कई अन्य राज्यों से कोरोना के नए मामले सामने आए है. हालांकि, मृतकों में से कितने कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित थे उसकी जानकारी सामने नहीं आई है. देश में इससे पहले 19 मई को संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए थे। ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी.

हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई

ठंड और कोरोना वायरस के नए उपस्वरूप के कारण हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी आई है. इससे पहले पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दहाई अंक तक पहुंच गई थी. वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्षों में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई.

Also Read: Mann Ki Baat: ‘2024 भारत के युवाओं का’, साल 2023 के अपने आखिरी संवाद में बोले पीएम मोदी
स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4.4 करोड़ हो गई है. स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें