Corona New Strain News : क्या बड़ा खतरा बनेगा कोरोना का नया स्ट्रेन, अबतक 29 संक्रमित
भारत में कोरोना के नये प्रकार का खतरा बढ़ रहा है. ब्रिटेन से लौटे लोगों पर नजर रखी जा रही है. कई लोगों की जांच की गयी है जो संक्रमित पाये गये हैं उनका इलाज चल रहा है ऐसे लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है जो इन लोगों के संपर्क में आये थे.
भारत में कोरोना के नये प्रकार का खतरा बढ़ रहा है. ब्रिटेन से लौटे लोगों पर नजर रखी जा रही है. कई लोगों की जांच की गयी है जो संक्रमित पाये गये हैं उनका इलाज चल रहा है ऐसे लोगों की भी ट्रेसिंग की जा रही है जो इन लोगों के संपर्क में आये थे. भारत में नये प्रकार के कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 हो गयी है, चार नये मामले सामने आये हैं.
कोरोना नये स्ट्रेन के कितने मामले सक्रिय
लंदन से लौटे जो लोग संक्रमित पाये गये हैं उनमें दिल्ली में आठ, निमहंस (NIMHANS) बेंगलुरु में 10, एनआईवी (NIV) पुणे में पांच, आईजीआईबी दिल्ली में दो, एनआईबीएमजी कल्याणी में एक, सीसीएमबी हैदराबाद तीन संक्रमित मिले हैं. इन मरीजों को आइसोलेशन में भेजने के साथ ही सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं.
Also Read: 15 फरवरी तक बढ़ गयी फास्टैग लगवाने की तारीख, मिल रहा है विशेष ऑफर
कोरोना में कोरोना संक्रमितों की संख्या
भारत में अबतक कोरोना के 1 करोड़ 2 लाख 66 हजार केस हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 21 हजार 822 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इस दौरान 26 हजार 139 मरीज ठीक भी हुए. 299 की मौत हो गई. अब तक कुल 98 लाख 60 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. इस वायरस से अब तक एक लाख 48 हजार 738 लोग जान गंवा चुके हैं. कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 57 हजार हो गये.
Also Read: Corona New Strain News : यूपी में कोरोना के नये स्ट्रेन का खतरा, दो संक्रमित इलाका सील
कोरोना के लक्षण क्या है
कोरोना और कोरोना के नये प्रकार के लक्षण में ज्यादा फर्क नहीं है. इसमें भी बुखार, खांसी, थकान, सिर दर्द, डायरिया, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर रैशेज जैसे संकेत सामने आते हैं. यूके के स्ट्रेन से संक्रमित होने पर सांस लेने में तकलीफ बहुत जल्दी होने लगती है. इसके अलावा कंफ्यूजन होता है, सीने में दर्द काफी पाया जाता है.