गणतंत्र दिवस में शामिल नहीं होंगे ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन, कोरोना के नये स्ट्रेन की वजह से रद्द किया भारत दौरा
Corona new strain, British PM, Boris Johnson, India tour canceled, Republic Day ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन को कहर जारी है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर भारत का दौरा रद्द कर दिया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया.
ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन को कहर जारी है. इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने देश में कोरोना वायरस की गंभीर स्थिति के मद्देनजर भारत का दौरा रद्द कर दिया है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात कर अपना दौरा रद्द करने के लिए खेद प्रकट किया.
मालूम हो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर भारत सरकार ने आमंत्रित किया था. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के निमंत्रण को जॉनसन ने दिसंबर महीने में स्वीकार कर लिया था. उनके कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई थी.
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. नये कोरोना को रोकने के लिए ब्रिटेन ने सख्त लॉकडाउन लागू किया है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि संक्रमण जितनी तेजी से फैल रहा है वह बहुत दुखी करने वाला और चिंताजनक है और फिलहाल देश के अस्पतालों पर महामारी का सबसे ज्यादा दबाव है.
In light of the national lockdown announced last night, and the speed at which the new coronavirus variant is spreading, the Prime Minister said that it was important for him to remain in the UK so he can focus on the domestic response to the virus: UK Government https://t.co/2cOdJjXfUZ
— ANI (@ANI) January 5, 2021
महामारी की नयी लहर से निपटने के लिए सभी स्कूलों और व्यवसायों को बंद करने संबंधी स्कॉटलैंड का नया कानून मंगलवार से प्रभावी हुआ जबकि ब्रिटेन का कानून बुधवार सुबह से प्रभावी होगा. इसबीच, जॉनसन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घर से काम करने के नियमों का कड़ाई से पालन करें. नये कानून के फरवरी मध्य तक प्रभावी रहने की संभावना है. टीकाकरण और संक्रमण की दर के आधार पर इसकी समीक्षा की जाएगी.
ताजा आंकड़ों के अनुसार, सिर्फ इंग्लैंड में कोविड-19 के मरीजों में पिछले एक सप्ताह में करीब एक तिहाई वृद्धि हुई है और उनकी संख्या करीब 27,000 हो गई है. यह संख्या अप्रैल में महामारी जब चरम पर थी उसके मुकाबले 40 प्रतिशत ज्यादा है. 29 दिसंबर को ब्रिटेन में 80,000 हजार से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पिछले सप्ताह संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Posted By – Arbind kumar mishra