Coronavirus: ओमिक्रॉन के खौफ के बीच डरा रहे हैं कोरोना के ताजा मामले, रिकवरी से ज्यादा संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना वायरस से ठीक होने वालों की संख्या कोविड से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या से अधिक है. ऐसे में अब कोरोना के आंकड़े डराने लगे है.
-
ओमिक्रॉन के खौफ के बीच डरा रहे हैं कोरोना के ताजा मामले
-
भारत में भी ओमिक्रॉन वेरिएंट के सामने आये दो मामले
-
9 दिनों में 30 देशों में पांव पसार चुका है नया वेरिएंट
Coronavirus Updates: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के 9,216 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कोरोना (Covid 19) से बीते 24 घंटे में 8 हजार 6 सौ 12 लोग ठीक हुए. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना (Covid 19) से ठीक होने वालों की संख्या कोविड से संक्रमित होने वालों की संख्या से अधिक है. ऐसे में अब कोरोना के आंकड़े डराने लगे है.
वहीं, दुनिया के 30 देशों के साथ साथ भारत में भी कोरोना (Coronavirus) के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) की दस्तक हो चुकी है. आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना से अब तक कुल 3 करोड़ 40 लाख 45 हजार 6 सौ 66 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण की दर 0.80 फीसदी है.
ओमिक्रॉन का खौफ: इधर, कोरोना वायरस (Coronavirus:) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर पूरी दुनिया दहशत के साये में है. यूरोप के कई देश, अमेरिका, कनाडा से लेकर अब ओमिक्रॉन की दस्तक भारत में भी हो चुकी है. अभी देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो मामले सामने आये हैं. कर्नाटक में दो लोग इससे संक्रमित पाये गये हैं. हालांकि खबर है कि और 5 लोग इसकी चपेट में आये हैं.
क्या है ओमिक्रॉन के लक्षण: दुनिया के बड़े बड़े वैज्ञानिकों अभी ओमिक्रॉन वेरिएंट पर रिसर्च कर ही रहे हैं. लेकिन इसके मरीजों में अभी तक जो लक्षण दिखे हैं. उसके अनुसार ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों में सिरदर्द, बदन दर्द और थकावट के लक्षण मिले हैं. इसके अलावा मरीज को कमजोरी रहती है. लेकिन गौर करने वाली बात है कि अभी तक ओमिक्रॉन वेरिएंट के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं आयी है.
Also Read:
Omicron: 30 देशों में ओमिक्रॉन का तांडव, अमेरिका में 5 नये मामले, भारत की टेंशन बढ़ी
Posted by: Pritish Sahay