देश में डेल्टा वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है. देशभर के कई राज्यों में 40 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आये हैं. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु के साथ कई राज्यों में भी अब मामले सामने आने लगे हैं.
मध्यप्रदेश में इस नये वरिएंट से मौत का पहला मामला सामने आया है. उज्जैन में महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हो गयी जांच के बाद उसमें कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया. अबतक यहां 5 संक्रमण के मामले सामने आये हैं जिनमें से 3 भोपाल में और 2 उज्जैन में एक्टिव पाये गये हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि मध्यप्रदेश में जो मामले सामने आये हैं उनमें से चार संक्रमितों ने वैक्सीन ले रखी है. एक ने नहीं लगायी थी उसका निधन हो गया. नये वेरिएंट का खतरा सभी राज्यों में बढ़ रहा है.
Also Read: इस्त्राइल ने दी थी मास्क पहनने से छूट, अब वैक्सीन लगा चुके लोग भी होने लगे हैं संक्रमित
जम्मू कश्मीर में भी अब कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पहला मामला सामने आया है. अबतक कई राज्यों से आये नये वेरिएंट के आंकड़े को पूरी तरह इकट्ठा नहीं किया गया है.एक्सपर्ट की मानें तो संक्रमण को लेकर अब और सतर्क रहने की जरूरत है.
जिन राज्यों में संक्रमण के आंकड़े सामने आये हैं उनमें महाराष्ट्र में 21, मध्य प्रदेश में छह, केरल और तमिलनाडु में तीन-तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब, आंध्र प्रदेश और जम्मू में एक-एक केस मिला है. इसमें कई राज्यों के नाम और हैं जहां संक्रमण के मामले मिले हैं लेकिन कई राज्यों ने अबतक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
झारखंड में डेल्टा वेरिएंट पाये गये हैं इसके साथ – साथ यहां दूसरे वेरिएंट का भी खतरा बढ़ा है जो वेरिएंट मिले हैं उनमें कप्पा, अल्फा व अन्य वेरिएंट हैं. यहां इसके कई मामले सामने आये हैं. देश के कई राज्यों ने अपने यहां अबतक डेल्टा वेरिएंट को लेकर जांच नहीं की है. बिहार में डेल्टा प्लस वैरिएंट की जांच के लिए 50 लोगों के सैंपल लिये गये हैं, जिन्हें जांच के लिए गुरुवार को भुवनेश्वर रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर लैब भेजा जायेगा.
Posted By- Pankaj Kumar Pathak