Loading election data...

Coronavirus New Variant : पिछले 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले, नये वेरिएंट का खतरा बढ़ा

देश में संक्रमण के मामले जरूर कम हुए हों लेकिन अब भी बचाव के लिए उठायी जा रही पाबंदियों का दौर खत्म नहीं हुआ है. (corona new variant news )गुजरात के 8 शहरों में रात्रि कर्फ्यू 28 अगस्त तक बढ़ाया दिया गया है. कई राज्यों में अब भी सख्त पाबंदियां लागू है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2021 10:07 AM

देश में कोरोना संक्रमण के 32,937 नये मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में 417 लोगों की मौत हो गयी. 35,909 लोगों ने पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात दी है. इस वक्त देश में 3,81,947 एक्टिव केस दर्ज हैं.देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई है, कई राज्यों में कोरोना प्लस वेरिएंट के मामले बढ़ रहे. यह नया वेरिएंट खतरे के संकेत दे रहा है.

देश में संक्रमण के मामले जरूर कम हुए हों लेकिन अब भी बचाव के लिए उठायी जा रही पाबंदियों का दौर खत्म नहीं हुआ है. गुजरात के 8 शहरों में रात्रि कर्फ्यू 28 अगस्त तक बढ़ाया दिया गया है. कई राज्यों में अब भी सख्त पाबंदियां लागू है.

Also Read: कोरोना का असर जानने के लिए झारखंड के 10 जिलों में होगा सिरो सर्वे, तीसरी लहर की तैयारी में होगा मददगार

महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना की रफ्तार थमी नहीं है. कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 1,431 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,29,464 हो गयी है. 21 और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 36,979 पर पहुंच गई है.

Also Read: आ गयी कोरोना की तीसरी लहर? महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस से 5 की मौत, एक दिन में आये 38,667 मामले

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में आये संक्रमम के मामलों की बात करें तो 13 नये मामले सामने आये हैं. संक्रमित की कुल संख्या राज्य में 7,92,036 हो गयी है. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर रविवार को 18,303 हो गयी है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,38,563 तक पहुंच गई है.

Next Article

Exit mobile version