Loading election data...

Covid New Variant : कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट अब ले रहा है जान, मध्यप्रदेश में दो की मौत वैक्सीन लेने वाले सुरक्षित

corona new variant death madhya pradesh corona death new variant corona death new variant covid death rate जिन लोगों की इस नये वेरिएंट से मौत हुई है उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ली थी. जिन संक्रमितों ने कोरोना वैक्सीन की एक डोज भी ली वो बेहतर स्थिति में है. जिन लोगों ने कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट को मात दे दी उनमें एक 22 साल की लड़की और दूसरी दो साल की बच्ची है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2021 10:19 AM
an image

देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है. कई राज्यों में इस वेरिएंट के मामले साामने आ रहे हैं. मध्यप्रेदश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के सात मामलों की पुष्टि हुई है. मध्यप्रदेश में दो लोगों की मौत भी इस नये वेरिएंट से संक्रमण के कारण हो गयी.

जिन लोगों की इस नये वेरिएंट से मौत हुई है उन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं ली थी. जिन संक्रमितों ने कोरोना वैक्सीन की एक डोज भी ली वो बेहतर स्थिति में है. जिन लोगों ने कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट को मात दे दी उनमें एक 22 साल की लड़की और दूसरी दो साल की बच्ची है.

Also Read: Coronavirus Vaccine : क्या कोरोना वैक्सीन लेना ही होगा ? क्या कहता है कानून

जिन लोगों में कोरोना का नया वेरिएंट पाया गया है वो एक सप्ताह से संक्रमित है. कोरोना वेरिएंट का तीन मामला मरीज भोपाल से, दो उज्जैन से और एक-एक रायसेन व अशोक नगर जिले से सामने आये थे.

भारत में डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है. दूसरी संक्रमण के मामले जब कम होने लगे तो इस संक्रमण का खतरा सामने आने लगा है. कई राज्यों में मामले कम है लेकिन इस नये वेरिएंट ने सबकी चिंताएं बढ़ा दी है.

कोरोना संक्रमण के इस नये वेरिएंट को लेकर तरह – तरह की खबरें सामने आयी है. यह उन लोगों को भी संक्रमित कर रहा है जिन्होंने वैक्सीन ले ली है . अब डॉक्टरों ने इस वेरिएंट और वैक्सीन को लेकर जानकारी दी है कि कोरोना वैक्सीन इस नये वेरिएंट से लड़ने में कारगर है.

Also Read: IRCTC Latest News: शुरू हो रही है 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जानें क्या होगा ट्रेन का रूट, कब से हो रही है शुरुआत

मध्यप्रदेश में नये वेरिएंट के पांच मामलों में से तीन मरीजों ने कोविड-19 रोधी टीका पहले ही लगवा रखा था. यह संक्रमित जरूर हुए लेकिन इन्हें सांस लेने में या किसी और भी तरह से गंभीर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा, इन्हें अस्पताल नहीं ले जाया गया.

Exit mobile version