Loading election data...

Gujarat Night Curfew : खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर, गुजरात के इन चार प्रमुख शहरों में लगा कर्फ्यू

देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले कम हुए हों लेकिन कई राज्यों में अब भी कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत देने वाली संख्या नहीं आयी है. गुजरात सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए एक बार फिर कर्फ्यू का ऐलान किया है. गुजरात के चार प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसमें अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट शामिल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 6:42 PM

देश में कोरोना संक्रमण के मामले भले कम हुए हों लेकिन कई राज्यों में अब भी कोरोना संक्रमण के मामलों में राहत देने वाली संख्या नहीं आयी है. गुजरात सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए एक बार फिर कर्फ्यू का ऐलान किया है. गुजरात के चार प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. इसमें अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट शामिल है.

रात में कर्फ्यू का समय रात 10 बजे 6 बजे तक था इसे बदलकर अब रात के 11 बजे से छह बजे तक किया गया है. पिछले साल नवंबर में दीपावली के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बढोतरी हुई. सरकार ने इस चार शहरों में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसमें एक घंटे की राहत दी गयी है. यह कर्फ्यू 15 फरवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा.

Also Read: Gold Price Latest News : सोना खरीदने का शानदार मौका, यहां निवेश के साथ मिलेंगे कई फायदे

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आयी है. गुजरात में भी स्वस्थ होने की दर भी 96.94 फीसदी हो गयी है. सरकार सतर्क रहना चाहती है यही कारण है कि सुरक्षा के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अनुशांसित रणनीति के तहत यह फैसला लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version