‘जोखिम वाले’ देशों से भारत आए 16 हजार यात्रियों का किया गया RT-PCR, 18 मिले पॉजिटिव
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑफ कंसर्न ओमिक्रॉन को देखते हुए भारत में सतर्कता बरती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में ओमिक्रॉन पर एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि 'जोखिम वाले' देशों से 58 उड़ानों में भारत पहुंचे 16,000 से अधिक लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया है.
Omicron Variant कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ऑफ कंसर्न ओमिक्रॉन को देखते हुए भारत में सतर्कता बरती जा रही है. इन सबके बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को लोकसभा में ओमिक्रॉन पर एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि ‘जोखिम वाले’ देशों से 58 उड़ानों में भारत पहुंचे 16,000 से अधिक लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया है. इनमें से 18 पॉजिटिव पाए गए. उनका जीनोम अनुक्रमण चल रहा है, ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उनके पास ओमाइक्रोन वेरिएंट है या नहीं.
इससे पहले अंतरराष्ट्रीय यात्रा संबंधी नए दिशा-निर्देशों को लागू करने के पहले ही दिन देश में हवाई अड्डों पर “जोखिम वाले” देशों से 6 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थ. लखनऊ को छोड़कर देश के कई हवाई अड्डों पर कुल 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ने आज बुधवार की मध्यरात्रि से शाम चार बजे तक “जोखिम वाले” देशों से लैंड किया, जिनमें 3,476 यात्री सवार थे.
RT-PCR testing of over 16,000 pax arriving on 58 flights from 'at risk' countries done so far. 18 of these tested positive for in RT-PCR testing, their genome sequencing is underway so that it can be determined if they have #OmicronVariant or not: Health Min in LS earlier today pic.twitter.com/XBgsmEzqh5
— ANI (@ANI) December 3, 2021
सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इन सभी यात्रियों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया और उनमें से छह लोग पॉजिटिव पाए गए. उनके नमूने अब संपूर्ण जीनोमिक सिक्वेसिंग के लिए INSACOG प्रयोगशालाओं में भेजे गए हैं.
Also Read: ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर स्टडी में खुलासा, डेल्टा की तुलना में तीन गुना अधिक पुन: संक्रमण का खतरा