कोरोना का प्रकोप : 37 साल पुरानी परंपरा टूटी : अमिताभ ने रद्द किया संडे मीट

बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशंसकों के साथ अपनी साप्ताहिक मुलाकात रविवार को रद्द कर दी. अभिनेता जुहू स्थित अपने आवास जलसा में पिछले 37 साल से अपने प्रशंसकों से हर रविवार को मुलाकात करते रहे हैं.

By Pritish Sahay | March 16, 2020 12:15 AM

मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रशंसकों के साथ अपनी साप्ताहिक मुलाकात रविवार को रद्द कर दी. अभिनेता जुहू स्थित अपने आवास जलसा में पिछले 37 साल से अपने प्रशंसकों से हर रविवार को मुलाकात करते रहे हैं. बच्चन ने ट्वीट किया, सभी शुभचिंतकों से विनम्र अनुरोध है कि कृपा कर आज जलसा के द्वार पर नहीं आएं. रविवार को मैं मिलने नहीं आऊंगा. उन्होंने अपने प्रशंसकों से कोरोना के मद्देनजर एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि एहतियात बरतें.. सुरक्षित रहें.

बॉलीवुड बंद : 31 मार्च तक नहीं होगी किसी फिल्म, वेब सीरीज की शूटिंग : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और कलाकारों ने भी कोरोना की वजह से बड़ा फैसला किया है. बॉलीवुड की मुख्य संस्थाओं ने कोरोना के चलते फिलहाल फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग पर रोक लगा दी है. रविवार को मुंबई में फिल्म निर्माताओं, फिल्म निर्देशकों और फिल्म कारीगरों की यूनियनों की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया.

महाराष्ट्र के स्कूल, सिनेमाघर, रंगशालाएं, शॉपिंग मॉल्स व क्रीडा संकुल पहले से ही बंद किये जा चुके हैं. इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन, डब्लूआइएफपीए, आइएफटीपीसी, इफ्टडा और एफडब्लूआइसीइ की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया.

Next Article

Exit mobile version