16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहा कोरोना का प्रकोप, देशभर के 170 जिले बने हॉटस्पॉट, 392 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 12 हज़ार से पार

नयी दिल्ली/मुंबई : देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले सात दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो गये हैं. अब तक देश के 387 जिले कोरोना की चपेट में हैं. इनमें से 170 जिले हॉटस्पॉट हैं, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा 207 ऐसे […]

नयी दिल्ली/मुंबई : देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले सात दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो गये हैं. अब तक देश के 387 जिले कोरोना की चपेट में हैं. इनमें से 170 जिले हॉटस्पॉट हैं, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा 207 ऐसे जिले हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं, लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुए ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं. इनमें से नौ ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने की आशंका है.

सबसे ज्यादा संक्रमित 10 जिलों में 39 प्रतिशत और टॉप-50 जिलों में 69 प्रतिशत कोरोना के केस हैं. ओआरजी के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12,338 हो गयी है. इनमें से आधे से अधिक मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और राजस्थान से हैं. महाराष्ट्र में कोरोना का सबसे ज्यादा बुरा असर देखने को मिला है. यहां अब तक 187 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब 2916 लोग संक्रमित हैं. इसके बाद दिल्ली 1,578 मामलों के साथ दूसरे, तमिलनाडु 1242 केस के साथ तीसरे और राजस्थान 1046 मामलों के साथ चौथे नंबर है.गुजरात के सीएम ने खुद को किया क्वारंटाइनगुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी अगले एक हफ्ते तक किसी से मुलाकात नहीं करेंगे, लेकिन इस दौरान वह राज्य प्रशासन का संचालन करते रहेंगे.

मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला से मुलाकात की थी, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इस बीच, रूपाणी का कोरोना टेस्ट भी किया गया. इधर, बुधवार को राज्य में 116 नये केस आये. इसके साथ ही यहां कोरोना के केस बढ़कर 766 हो गये हैं. वहीं, राज्य में संक्रमण से तीन मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़ कर 33 हो गयी है.महाराष्ट्र में ही देश के 24 प्रतिशत संक्रमितदेश में अब तक 12,338 लोग संक्रमित हैं, जिनमें से 2916 लोग केवल महाराष्ट्र के हैं. मतलब देश के कुल संक्रमित लोगों में से 24 प्रतिशत अकेले महाराष्ट्र से हैं.

राज्य की राजधानी मुंबई में सबसे भयावह स्थिति है. 2916 संक्रमितों में से 1936 अकेले मुंबई से हैं. यानी प्रदेश के करीब 66 प्रतिशत लोग अकेले मुंबई में संक्रमित है. मुंबई के वर्ली, भायखला, मलबार हिल, शिवाजी नगर, गोवंडी, बांद्रा, अंधेरी (पूर्वी) धारावी, कुर्ला, मालाडा, माटुंगा, भांडुप आदि स्थान हॉटस्पॉट हैं, जहां से मामले सामने आ रहे हैं.मध्यप्रदेश : 80% मामले इंदौर और भोपाल सेमध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 24 जिलों में महामारी फैल गयी है. इन 24 जिलों में प्रदेश की करीब 59 प्रतिशत आबादी रहती है. 31 मार्च से अब तक प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 13 गुना बढ़ गयी है. मध्य प्रदेश में 31 मार्च को मात्र संक्रमित मरीज थे, जो 14 अप्रैल को बढ़ कर 874 हो गये.

कोरोना के करीब 80% मरीज भोपाल और इंदौर से हैं. इंदौर में 427 और भोपाल में 158 मरीज हैं.

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 10 राज्य और वहां जनसंख्या घनत्व

राज्य कोरोना पॉजिटिव जनसंख्या घनत्व (प्रति वर्ग किमी)

महाराष्ट्र 2916 365

दिल्ली 1578 11,297

तमिलनाडु 1242 555

राजस्थान 1046 201

मध्य प्रदेश 938 236

गुजरात 766 308

उत्तर प्रदेश 735 828

तेलंगाना 650 307

आंध्रप्रदेश 525 303

केरल 387 859

यूएइ ने कोविड-19 का जीनोम अनुक्रमण बनायायूएइ ने बुधवार को कोविड-19 का पूर्ण जीनोम अनुक्रमण बनाने की घोषणा की. यह इस वायरस के उद्गम का पता लगाने का अहम हथियार है. कोरोना का मुकाबला करने के लिए गठित सीसीसी के अध्ययन में खुलासा हुआ है कि इस वायरस के 30 हजार आनुवांशिकी आधार (जीन) है.

बता दें कि कई अन्य देश भी मरीजों के नमूने वायरस का जीनोम अनुक्रमण तैयार कर रहे हैं. सीसीसी ने कहा कि वायरस के फैलाव और लगातार हो रहे प्रजनन से आनुवंशिक सामग्री में छोटे बदलाव होते हैं. दुबई में मरीज के शरीर से लिये गये वायरस का जीनोम अनुक्रमण मोहम्मद बिन राशिद यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसीन एंड हेल्थ साइंसेज (एमबीआरयू) के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है. अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कोरोना के आनुवंशिकी में औसतन हर दूसरे हफ्ते बदलाव आ रहा है. ऐसे में वायरस का आनुवांशिकी अनुक्रमण (जेनेटिक सीक्वेंस) और विभिन्न मरीजों में समय के साथ आने वाले इसकी आनुवंशिकी में बदलाव के अध्ययन से वैज्ञानिकों को इसके प्रसार के बारे में समझने और महामारी को रोकने में मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें