नयी दिल्ली : भारत में अब तक कोरोनावायरस के 562 केस सामने आया है. इस बीमारी की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस पर लगाम कसने के लिए सरकार ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित कर दिया है. वहीं, महाराष्ट्र और केरल में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 100 पार कर चुकी है. आइये जानते हैं कौन राज्य में कितने कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं.
महाराष्ट्र में 112- कोरोनावायरस मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में बुधवार तक 112 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या सामने आयी है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सबसे पहले 30 जनवरी को कोरोनावायरस का केस सामने आया था.
केरल दूसरे नंबर पर- कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में केरल दूसरे नंबर पर है. केरल में अबतक 101 कोरोनावायरस के मरीज मिले हैं. वहीं केरल में इस घातक बीमारी के कारण एक लोगों की मौत हो चुकी है.
कर्नाटक में 41 और गुजरात में 38 मरीज- कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में कर्नाटक तीसरे नंबर पर और गुजरात चौथे नंबर पर है. कर्नाटक में जहां अब तक इस वायरस से 41 लोग संक्रमित हैं वहीं गुजरात में कोरोना के 38 केस सामने आया है.
दिल्ली और राजस्थान में 30-30 मरीज- कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में पांचवें नंबर पर यूपी है, जहां पर अब तक 34 केस सामने आया है.वहीं दिल्ली और राजस्थान में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 30-30 है.
बिहार में तीन, झारखंड में एक भी नहीं- बिहार में कोरोना वायरस के तीन मरीज सामने आया है. वहीं झारखंड में अब तक एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है.
कहां कितने मरीज- पंजाब (29), तेलंगाना (25), तामिलनाडु (16), हरियाणा (14) आंध्र, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 9-9 मरीज सामने आये है, जबकि चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में 7-7 मरीज मिला है.