कोरोना मरीज इन दो लक्षणों को न करें नजरअंदाज, लापरवाही पड़ सकती है भारी

अमेरिका (America) में एक जर्नल में छपे अध्ययन के मुताबिक अगर कोरोना मरीजों में दो संकेत नजर आते हैं तो यह जानलेवा साबित हो सकते हैं. ये संकेत सांस लेने की दर कम होना और खून में ऑक्सीजन लेवल का कम होना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 2:58 PM

Coronavirus News: कोरोना वायरस (Corona virus) के आम लक्षण (Corona Symptoms) बुखार, जुकाम, सूखी खांसी, गले में खराश, स्वाद और गंध का पता न चल पाना है. वहीं सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना, सीने में दर्द या दबाव और बोलने या चलने-फिरने में असमर्थता को गंभीर लक्षण माना गया है. वहीं अब अमेरिका (America) में एक जर्नल में छपे अध्ययन के मुताबिक अगर कोरोना मरीजों में दो संकेत नजर आते हैं तो यह जानलेवा साबित हो सकते हैं. ये संकेत सांस लेने की दर कम होना और खून में ऑक्सीजन लेवल का कम होना है.

सीएनएन न्यूज 18 के मुताबिक, अमेरिका में इंफ्लूएंजा एंड अदर रेस्पिरेटरी वायरसेस जर्नल (Influenza and Other Respiratory Viruses journal) में एक अध्ययन प्रकाशित हुआ, जिसमें यह बात सामने आई है कि अगर मरीज को सांस लेने में तकलीफ (Breathing problem in corona) हो और उसके बाद सीने में लगातार दर्द (Chest pain) हो तो ये दो संकेत बताते हैं कि कोरोना वायरस घातक होता जा रहा है. समय रहते अगर इस पर ध्यान दिया जाए तो मरीज की जान बच सकती है.

Also Read: देश की 10 फीसदी आबादी को ही अब तक लगी है कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज, Co-Win ऐप डेटा से खुलासा
इन लक्षणों को भी ना करें नजरअंदाज

अगर किसी कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज घर पर चल रहा है और उसे सीने में लगातार दर्द की शिकायत हो तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. सीने में लगातार दर्द होना या दबाव इस बात का इशारा करता है कि वायरस फेफड़ों तक पहुंच गया है. स्टडी में कहा गया है कि मोटापा से ग्रसित लोगों और बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

कोरोना के आम लक्षण

बता दें, बुखार, थकान और सूखी खांसी कोरोना के आम लक्षण हैं. वहीं गले में खराश, खुजली और दर्द, दस्त, सरदर्द, स्वाद और गंध का पता न चलना, त्वचा पर चकत्ते आना और हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना कम पाए जाने वाले लक्षण हैं. सांस फूलना, सांस लेने में दिक्कत होना, बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ और सीने में दर्द या दबाव होना कोरोना के गंभीर लक्षण हैं.

Also Read: Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन लेने के लिए CO-WIN ऐप पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Posted by: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version