देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने तेलंगाना स्वास्थ्य सचिव, महाराष्ट्र अतिरिक्त प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), कर्नाटक प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), केरल प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य), तमिलनाडु प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) को पत्र लिखा है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिन राजेश भूषण (Health Secretary Rajesh Bhushan) ने पत्र में बताया है कि राज्य कोरोना के बढ़ते मामलों पर पैनी नजर रखें, और संक्रमण पर काबू पाने के लिए जरूरी कदम उठाएं.
Centre asks 5 states to monitor clusters of COVID-19 cases, follow five-fold strategy
Read @ANI Story | https://t.co/aMUS0Uj8y6#Centre #COVID19 #RajeshBhushan pic.twitter.com/MmQjxOmpX2
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2022
महाराष्ट्र में गुरुवार तक कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमण के 1,045 नये मामले सामने आये और एक संक्रमित की मृत्यु हो हुई. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,559 हो गयी. महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 1,081 नये मामले आये थे लेकिन संक्रमण से मृत्यु का कोई मामला सामने नहीं आया था. बुधवार को मामलों में बढ़ोतरी 24 फरवरी के बाद सर्वाधिक थी. गुरुवार को मुंबई में अकेले 704 मामले सामने आये. राज्य में संक्रमण से मृत्यु का एक मामला मुंबई में सामने आया.
Also Read: Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत, भागलपुर में मिले तीन कोविड पॉजिटिव मरीज
भारत में 84 दिन के बाद एक दिन में कोविड-19 के 4,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,31,68,585 हो गई है. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,177 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 4,041 नए मामले सामने आए, जबकि दस मरीजों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,651 पर पहुंच गई.
आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,177 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण से ठीक होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.95 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.73 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,26,22,757 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 193.83 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.