15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना : भारत में रिकवरी रेट 94.21 फीसदी मगर एक दिन में चली गई 893 लोगों की जान

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 893 लोगों की मौत हो गई.

नई दिल्ली : भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर में रिकवरी रेट भले ही बढ़कर 94.21 फीसदी तक पहुंच गई हो, लेकिन एक दिन में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में होने वाली बढ़ोतरी लोगों में खौफ पैदा कर रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से करीब 893 लोगों की मौत हो गई.

पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,34,281 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई. वहीं, 893 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,94,091 तक पहुंच गई है. हालांकि, भारत में कोरोना के इलाजरत लोगों की संख्या में 1,19,396 की कमी आई है. अभी 18,84,937 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.50 फीसदी तक पहुंच गई है.

भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.20 फीसदी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में दैनिक संक्रमण दर 14.50 फीसदी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 16.40 फीसदी रही. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से उबरने वाले लोगों की कुल संख्या 3,87,13,494 हो गई है, जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 फीसदी है. मंत्रालय के अनुसार, भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,10,92,522 हो गई है. इस बीच, भारत में अब तक कोरोना रोधी टीके की 165.70 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

Also Read: पटना में 24 दिन के दौरान कोरोना से 84 की मौत, हर केस में दूसरी बीमारियों से कम होती गयी मरीजों इम्युनिटी
75 फीसदी वयस्कों के टीकाकरण पर पीएम मोदी ने दी बधाई

इसके साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पूरे देश को बताया कि सभी वयस्कों में से करीब 75 फीसदी लोगों ने ने वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं. इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए हमारे देशवासियों को बधाई. उन सभी पर गर्व है जो हमारे टीकाकरण अभियान को सफल बना रहे हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका प्रयास’ के मंत्र के साथ भारत ने अपनी 75 फीसदी वयस्क आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य हासिल कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें