एक बार फिर डराने लगा है कोरोना, इन राज्यों में प्रवेश के लिए दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा, 'केरल में 4-5 हजार और महाराष्ट्र में 5-6 हजार औसतन मरीज रोज मिल रहे हैं. हम इनके साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं. इसके चलते हमने सर्कुलर जारी कर दिए हैं.' उन्होंने कहा, 'जब तक हम इन राज्यों से आने वाले लोगों के पास नेगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट नहीं देख लेते, तब तक उन्हें कर्नाटक में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.'
कोरोना संक्रमण एक बार फिर देश में डराने लगा है. महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है ना सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि केरल में भी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार भी इन मामलों को लेकर चौकन्नी है. सरकार ने दोनों राज्यों से आने वाले के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा, ‘केरल में 4-5 हजार और महाराष्ट्र में 5-6 हजार औसतन मरीज रोज मिल रहे हैं. हम इनके साथ अपनी सीमाएं साझा करते हैं. इसके चलते हमने सर्कुलर जारी कर दिए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब तक हम इन राज्यों से आने वाले लोगों के पास नेगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट नहीं देख लेते, तब तक उन्हें कर्नाटक में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.’
Also Read: 25 साल के तमिल अभिनेता इंद्र कुमार ने आत्महत्या कर ली, इस वजह से थे परेशान
राज्य में ब्रिटेन से मिले स्ट्रेन के अलावा और कोई स्ट्रेन नहीं है. महाराष्ट्र में मुंबई के हाल बिगड़ते जा रहे हैं. यहां अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगले 15 दिन शहर के लिए काफी अहम होंगे. महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन शनिवार को कोविड-19 के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 6,281 नए मामलों में से 1,700 से ज्यादा या कुल मामलों में से 27 फीसदी मुंबई और अमरावती नगर निगम क्षेत्रों से सामने आए हैं. राज्य में शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,93,913 हो गई. वहीं 40 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 51,753 हो गई. राज्य में अब 48,439 मरीजों का उपचार चल रहा है.
Also Read: केजरीवाल करेंगे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों से मुलाकात
केरल में भी कोरोना के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं शनिवार को कोविड-19 के 4,650 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 13 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10.30 लाख तक पहुंच गई. मुख्यमंत्री पी विजयन ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 65,968 नमूनों की जांच हुई और संक्रमण दर 7.06 फीसदी दर्ज की गई. एक प्रेस विज्ञप्ति में विजयन ने बताया कि संक्रमितों में 26 स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, अब तक 9,67,630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 58,606 मरीजों का उपचार चल रहा है.