कर्नाटक में हाउसिंग सोसाइटी-अपार्टमेंट के लिए नई एडवाइजरी, 3 से अधिक केस मिले तो ‘कंटेनमेंट जोन’ घोषित
कर्नाटक में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने नियमों को सख्त कर दिया है. बीबीएमपी की तरफ से राज्य के सभी हाउसिंग सोसाइटियों-अपार्टमेंट के लिए नई एडवाइजरी जारी की गई है.
Corona restrictions: भारत में कोरोना के साथ साथ नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर बढ़ता ही जा रहा है. दक्षिण के राज्य कर्नाटक (Karnataka) में भी संक्रमण दर में बढ़ोतरी दर्ज कि जा रही है. बीते दिन कर्नाटक में एक दिन में 21 हजार से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 10 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है. वहीं, बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सख्ती बढ़ा दी है. आज बीबीएमपी ने राज्य के सारे हाउसिंग सोसाइटियों / अपार्टमेंट परिसरों के लिए एक एडवाइजरी जारी (New advisory for housing societies apartments) किया है. जिसमें साफ निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना के 3 से अधिक मामले होने पर पूरे अपार्टमेंट परिसर को कम से कम 7 दिनों के लिए ‘कंटेनमेंट ज़ोन’ घोषित कर दिया जाएगा. इसके अलावा वहां रहने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करना भी अनिवार्य कर दिया गया है.
Karnataka | Entire apartment complex will be declared 'containment zone' for a minimum of 7 days in case of more than 3 #COVID19 cases; all residents will be tested, detailed contact tracing & surveillance to be done: BBMP in an advisory to housing societies/apartment complexes pic.twitter.com/vdmtuB8WLc
— ANI (@ANI) January 13, 2022
बीबीएमपी की तरफ से जारी एडवाइजरी में साफ लिखा गया है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच हाउसिंग सोसाइटी या अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. जिसमें स्विमिंग पुल, जिम जैसे संक्रमण के खतरे वाले जगहों पर जाने की मनाही होगी. इसके अलावा लोगों को मास्क लगाने और वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया गया है. सीढ़ियों के अलावा सार्वजनिक इस्तेमाल की चीजों को समय समय पर सैनेटाइज करने की भी सलाह दी गई है. बच्चों के लिए पूरे समय मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. लोगों को सख्त हिदायत दी गई है कि वो बड़े भीड़ जुटाने वाले कार्यक्रम न करें और अगर ऐसे कार्यक्रम करने पड़ते हैं तो इसमें 50 फीसदी लोग ही शामिल हो.
वहीं, आपको बता दें कि आज स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना विस्फोट हुआ है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब ढाई लाख नए केस आये है. देश में कोरोना वायरस के 2,47,417 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, कोरोना से 84,825 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 11,17,531 हो गई है.