Corona Returned, Lockdown again, Covid 19, Corona Pandemic: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,492 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ कुल पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 1,14,09,831 हो गई है. वहीं कोरोना से बीते 24 घंटों में 131 लोगों की जान गई है. इसी के साथ अब कुल मरने वालों की संख्या 1,58,856 हो गई है. जाहिर है पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लगातार इजाफा होते कोरोना के मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार के साथ साथ कई राज्यों की सरकारों ने भी सख्ती बढ़ा दी है. सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र में है. वहां 24 घंटे में 15 हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये हैं, जबकि 50 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र में सख्त गाइडलाइन फिर से लागू किये गये हैं.
भारत में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 24,492 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,09,831 हुई। 131 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,856 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,23,432 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,27,543 है। pic.twitter.com/4ApjScBKDT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2021
गाइडलाइन के तहत शादी समारोह, अंतिम संस्कार, धार्मिक-सामाजिक आयोजनों, सिनेमा हॉल आदि में लोगों की संख्या पर कड़ी पाबंदी लगायी गयी है. वहीं नागपुर में एक सप्ताह का लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह लॉकडाउन 21 मार्च तक चलेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक सड़कों पर लोगों को अनावश्यक आवाजाही की अनुमति नहीं होगी. लॉकडाउन लागू कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनात की गयी है.
नए किस्म के कोरोना वायरस की दस्तल से हडकंप: इधर दिल्ली में एक नए किस्म के कोरोना वायरस की दस्तल से हडकंप मचा हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के एक व्यक्ति में साउथ अफ्रीका में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई है. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का यह पहला मामला है. संक्रमित शख्स को लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बोर्ड की परीक्षाएं एक माह के लिए स्थगित: वहीं, पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं टाल दी गई हैं. 12वीं की परीक्षाएं पहले 22 मार्च से शुरू होनी थी. अब यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से होंगी, जबकि 10वीं की परीक्षा नौ अप्रैल से शुरू होनी थी. यह परीक्षा अब चार मई से शुरू होगी. इससे पहले पंजाब शिक्षा विभाग ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया था.
बिना दर्शकों के होंगे मैच: वहीं, कोरोना के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले तीन टी-20 मैच अब बिना दर्शकों के कराने का फैसला लिया गया है. यही नहीं, गुजरात के कई इलाकों में खाने पीने की चीजों वाली दुकानों को 10 बजे तक बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें, बीते एक दिन में देश के अंदर कोविड के 26,291 नये मामले सामने आये हैं. इसी के साथ 85 दिन पहले वाली स्थिति लौट आयी है.
एमपी में महाराष्ट्र से आनेवाले किये जायेंगे कोरेंटिन: इधर, मध्यप्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से लगे सीमावर्ती जिलों के प्रशासन को सलाह दी है कि वह पड़ोसी राज्य से आनेवाले यात्रियों की पहचान कर उन्हें एहतियात के तौर पर एक सप्ताह के लिए कोरेंटिन में रखें. मध्यप्रदेश के आठ जिलों छिंदवाड़ा, बालाघाट, बैतूल, सिवनी, खंडवा, बड़वानी, खरगोन और बुरहानपुर जिले की सीमाएं महाराष्ट्र से लगी हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Posted by: Pritish Sahay