Video : झारखंड सहित 19 राज्यों में डरा रहा कोरोना, केंद्र ने जारी की एडवाइजरी

एक दिन में संक्रमण के 796 नये मामले सामने आने से केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गयी है

By Raj Lakshmi | March 18, 2023 4:33 PM

देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने डराना शुरू कर दिया है. एक दिन में संक्रमण के 796 नये मामले सामने आने से केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गयी है. देश के 19 राज्यों में कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं. इधर सरकार ने संक्रमण के मामले बढ़ने बाद एडवाइजरी जारी कर दी है.

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 796 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,93,506 हो गई है. भारत में अभी 5026 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. देश में 109 दिनों के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या पांच हजार के पार पहुंची है.रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, गोआ, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, लद्दाख, ओडिशा, पांडिचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version