Corona Second Wave In India : सिर्फ दूसरी लहर ने ली 2 लाख लोगों की जान, हर दिन 2000 लोगों की मौत
दूसरे लहर की शुरुआत के बाद से मार्च एक तक के आंकड़े पर गौर करें तो 2.05 लाख लोगों की मौत हुई है. इस आंकड़े के अनुसार हर दिन 2 हजार लोगो की जान चली गयी. अगर दूसरे कोरोना लहर के आंकड़े पर गौर करें तो पायेंगे यह कोरोना संक्रण से हुई मौत का 57 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण ने अबतक देश में 363029 लोगों की जान ले ली है.
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हुई मौत का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. मार्च 1 तक के आंकड़े के अनुसार हर पांच में से तीन की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हई यह आंकड़ा कोरोना संक्रमण की शुरुआत से लेकर मार्च 1तक के हैं.
दूसरे लहर की शुरुआत के बाद से मार्च एक तक के आंकड़े पर गौर करें तो 2.05 लाख लोगों की मौत हुई है. इस आंकड़े के अनुसार हर दिन 2 हजार लोगो की जान चली गयी. अगर दूसरे कोरोना लहर के आंकड़े पर गौर करें तो पायेंगे यह कोरोना संक्रण से हुई मौत का 57 प्रतिशत है. कोरोना संक्रमण ने अबतक देश में 363029 लोगों की जान ले ली है.
Also Read: दिमाग की नयी बीमारी से कनाडा में 48 लोग संक्रमित : नहीं आती नींद, अगर आये तो दिखते हैं मरे हुए लोग
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट में यह इन आंकड़ों पर विस्तार से जानकारी दी गयी है. रिपोर्ट में दुनिया भर में सिर्फ ब्राजील में 2.25 लोगों की मौत दर्ज की गयी जो 102 दिनों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. जहां कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामला दर्ज किये गये हैं वो अमेरिका है यहां 61 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है वहां 82738 मार्च एक तक दर्ज की गयी है.
भारत में कोरोना पिछले तीन सप्ताह में कोरोना से हो रही मौत के मामले में कमी आयी है. मई के पहले सप्ताह में 16300 से ज्यादा मौत के मामले इस आंकड़े में दर्ज किये गये हैं. महाराष्ट्र में 11583 , बिहार में 3951 और उत्तराखंड में 779 लोगों की मौत हुई है.
10 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गये आंकड़े के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 94,052 नए मामले सामने आए हैं जबकि 6,148 लोगों की मौत हुई है. देश में संक्रमितों का जो अबतक का आंकड़ा सामने आया है वो 2,91,83,121 जबकि 11,67,952 एक्टिव है.
भारत में 10 जून के आंकड़े के अनुसार पूरी दुनिया में मौत के मामले में भारत सबसे आगे है. 18 मई को 4,529 लोगों की मौत हुई थी जो एक दिन में दुनिया में सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गयी थी .
Also Read:
भारत वापसी के डर से मेहुल चोकसी ने रची अपहरण की कहानी
कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित में से 62 प्रतिशत लोग संक्रमण का शिकार दूसरी लहर के दौरान हुए. मार्च 1 तक कोरोना संक्रमण के 1.8 करोड़ से ज्यादा मामले दर्ज किये गये. इस समय तक भारत में अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किये गये