Loading election data...

भारत में संक्रमण के 62,480 नये मामले, 1587 लोगों की मौत, कोरोना ने छीन ली 40 लाख लोगों की जिंदगी

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी. तीन महीने के बाद अब जाकर स्थिति थोड़ी नियंत्रण में है. अब हर दिन 1 लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी ने दुनिया भर में करीब 40 लाख लोगों को मौत की नींद सुला दी है. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार अब तक कोरोना के संक्रमण से दुनिया भर में चार मिलियन लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देशों मे कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2021 10:55 AM

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने देश में तबाही मचा दी. तीन महीने के बाद अब जाकर स्थिति थोड़ी नियंत्रण में है. अब हर दिन 1 लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं. इस महामारी ने दुनिया भर में करीब 40 लाख लोगों को मौत की नींद सुला दी है. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार अब तक कोरोना के संक्रमण से दुनिया भर में चार मिलियन लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया के कई देशों मे कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है.

भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 62,480 नये मामले सामने आये हैं. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,97,62,793 हो गयी है. इसमें अभी 7,98,656 एक्टव केस हैं. वहीं एक दिन में 1,587 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो गयी. इसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है. 88,977 और लोगों ने कोरोना का मात दी है और अब तक 2,85,80,647 लोग ठीक हुए हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में नये मामलों और मौतों की संख्या में कमी आई है, कई देशों में वैक्सीन की कमी है. कोरोना का डेल्टा वेरिएंट दुनिया भर में तनाव का कारण बन हुआ है. रॉयटर्स के विश्लेषण के अनुसार, कोविड-19 की मौत के आंकड़े को 2 मिलियन तक पहुंचने में एक साल से अधिक का समय लगा, जबकि अगले 2 मिलियन मौतें केवल 166 दिनों में दर्ज किये गये.

कुल मौतों की संख्या के अनुसार शीर्ष पांच देश अमेरिका, ब्राजील, भारत, रूस और मैक्सिको हैं. इन देशों में ही केवल कुल मौतों की संख्या के 50 फीसदी मामले हैं. जबकि जनसंख्या के हिसाब से पेरू, हंगरी, बोस्निया, चेक गणराज्य और जिब्राल्टर में मृत्यु दर सबसे अधिक है. रॉयटर्स के विश्लेषण के अनुसार, लैटिन अमेरिका के देश मार्च के बाद से अपने सबसे खराब प्रकोप का सामना कर रहे हैं. दुनिया में हर 100 में से 43 संक्रमण इस क्षेत्र में बताए जा रहे हैं. पिछले सप्ताह सबसे अधिक मौतों की रिपोर्ट करने वाले शीर्ष नौ देश लैटिन अमेरिका में थे.

Also Read: Covavax वैक्सीन को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया सितंबर में पेश करेगा, क्या थर्ड वेव से पहले बच्चों को मिल जायेगा वैक्सीन?

क्या है भारत की स्थिति

कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है जहां संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किये गये. अमेरिका इस सूची में सबसे ऊपर है. वल्डोमीटर के डेटा के मुताबिक भारत में अब तक 2,97,61,964 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गये हैं. इनमें से 3,83,521 लोग कोरोना से जंग हार गये और अपनी जान गंवा बैठे. वहीं 2,85,73,021 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं.

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा जानें ली हैं. एक बुरा दौर वह भी था जब लोग अस्पतालों के बाहर तड़पकर मर रहे थे. इलाज के लिए अस्पतालों में जगह नहीं थी. अस्पताल में भती मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं था. हर दिन 3 से 4 लाख नये मामले सामने आ रहे थे. अब स्थिति नियंत्रण में है और एक लाख से कम मामले हर दिन दर्ज किये जा रहे हैं.

Posted By: Amlesh Nandan

Next Article

Exit mobile version