Corona update: देश में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 20,044 नये मामले आए सामने

देश में शनिवार को कोरोना के 20,044 नये मामले सामने आये. जबकि 56 लोगों की मौत हुई. वहीं, बीते दिन 18,301 लोग ठीक भी हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 9:46 AM
an image

देश में कोरोना के कहर जारी है. पिछले 24 घंटे में 20 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले मिले है. जबकि 18,301 लोग ठीक हुए. जबकि 56 लोगों की मौत हुई. स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 18,301 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, शनिवार को देश में 1 लाक के पार सक्रिय मामले हैं.

शुक्रवार को 47 की हुई मौत 

इससे पहले शुक्रवार को देश में संक्रमण के 20,038 नए मामले, 47 और लोगों की मौत हुई थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 47 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,604 हो गई. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,39,073 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है.

छत्तीसगढ़ में कोविड के 453 नए मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 453 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,58,153 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 14 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई वहीं 282 लोगों ने घरों में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

दिल्ली में 500 से अधिक मिले संक्रमित

दिल्ली में बीते दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 601 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 3.64 प्रतिशत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में कोविड-19 महामारी से किसी की मौत नहीं हुई. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक संक्रमण के 19,43,026 मामले सामने आ चुके हैं और 26,289 मरीजों की मौत हो चुकी है.

Also Read: WHO ने जताई चिंता, कहा- हमें Covid-19 की नयी लहरों के लिए तैयार रहना चाहिए
महाराष्ट्र में10 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार डरा रही है. शुक्रवार को कोरोना वायरस के 2371 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई और 10 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में कुल मामले 80,14,823 पहुंच गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 1,48,015 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में गुरुवार को 2229 मामले मिले थे और चार लोगों की जान गई थी.

Exit mobile version