केवल 500 रुपये में हो सकती है कोरोना की टेस्ट, जीसीसी बायोटेक इंडिया ने विकसित की स्वदेशी किट
पश्चिम बंगाल दक्षिण 24 परगना स्थित निजी फर्म जीसीसी बायोटेक इंडिया ने दावा किया है कि उसने स्वदेशी कोरोना टेस्ट किट विकसित किया है, जिसकी लागत एक परीक्षण के लिए केवल 500 रूपये है. इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से स्वीकृति प्राप्त भी हो गयी है.
नयी दिल्ली : पश्चिम बंगाल दक्षिण 24 परगना स्थित निजी फर्म जीसीसी बायोटेक इंडिया ने दावा किया है कि उसने स्वदेशी कोरोना टेस्ट किट विकसित किया है, जिसकी लागत एक परीक्षण के लिए केवल 500 रूपये है. इसके साथ ही भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से स्वीकृति प्राप्त भी हो गयी है.
जीसीसी इंडिया के एम.डी आर मजूमदार ने बताया कि दो महीने की रिसर्च के बाद हमने यह किट बनाया है.यह लागत प्रभावी है.क्योकि इसमे लगाए गए सभी उपकरण हमारे द्वारा उत्पादित हैं.हमने एक करोड़ टेस्ट किट बनाए हैं और स्टोक में 40 लाख हैं.यदि भारत प्रतिदिन तीन लाख टेस्ट कर सकता है, तो हम बिना किसी समस्या के समर्थन करने के लिए तैयार है.उन्होंने बताया की हमें 1 मई 2020 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) से स्वीकृति प्राप्त हुई है.
West Bengal: A South 24 Parganas based private firm GCC Biotech India claims it has developed indigenous 'real-time' #COVID19 test kit costing only Rs 500 for a single test pic.twitter.com/X3hR01vxUy
— ANI (@ANI) May 11, 2020
ICMR दिशानिर्देशों के अनुसार, एक निजी प्रयोगशाला में एकल कोविद परीक्षण की लागत 4,500 रुपये से अधिक नहीं हो सकती है. हालांकि, कोलकाता स्टार्ट-अप ने दावा किया है कि इसकी स्वदेशी किट का उपयोग कर एक एकल परीक्षण केवल 500 रुपये का होगा, मौजूदा बाजार दर का नौवां.
किट का विकास करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि यह कोविद के पॉजिटिव रोगियों का एक दिन के संक्रमण के बाद ही पता लगा सकता है. उन्होंने कहा, “यह संकेत उठाएगा भले ही किसी व्यक्ति के संक्रमण के एक ही दिन के साथ बहुत कम वायरल लोड हो. हमें इस किट के साथ कुछ दिनों के ऊष्मायन की आवश्यकता नहीं हैं.