देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 36083 नये मामले सामने आये हैं लेकिन खतरा महाराष्ट्र में बढ़ रहा है, डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. नया वेरिएंट एक बार फिर महाराष्ट्र को अपनी चपेट में ले रहा है. कोरोना संक्रमम के इस नये वेरिएंट के 66 मरीज महाराष्ट्र में मिले हैं और यह महाराष्ट्र के कई जिलों में फैले हैं.
देश में कोरोना संक्रमण के के हालात पर नजर डालें तो पिछले 24 घंटे में 36,083 नये मामले सामने आये हैं. 493 लोगों की मौत हो गयी है. देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 3,21,92,576 हो गये हैं जिनमें से 3,13,76,015 लोग स्वस्थ हो गये हैं. देश में इस वक्त 3,85,336 कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय है जबकि 4,31,225 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. देश में कुल 54,38,46,290 लोगों को वैक्सीन मिल चुकी है जिनमें 73,50,553 को पिछले 24 घंटे में वैक्सीन दिया गया है.
कोरोना का डेल्टा प्लस वेरिएंट देश के कई राज्यों में फैला है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर का माध्यम यह नया वेरिएंट तो नहीं बनेगा ?
देश में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 36,126 नये मामले सामने आये हैं और 491 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी है. देश में संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आयी हो लेकिन महाराष्ट्र में नये वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है.
Also Read: Corona Third Wave in India : कोरोना संक्रमण की तीसरी आहट…
महाराष्ट्र में कोरोना के नये वेरिएंट डेल्टा प्लस के मामलों में तेजी आ रही है. यहां संक्रमण के मामलों में कमी आयी है लेकिन नये वेरिएंट के मामलों की संख्या बढ़ रही है. कोरोना संक्रमण के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 66 मरीज मिले हैं.
संक्रमण के इस नये वेरिएंट के बढ़ती संख्या ने एक बार फिर देश को चिंता में डाल दिया है. देश में संक्रमण के मामलों की तादाद महाराष्ट्र, केरल, दिल्ली जैसे राज्यों से ही आने शुरू होते हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का ट्रेंड भी कुछ इसी तरह का था. महाराष्ट्र में नये वेरिएंट के मामलों की संख्या ने एक बार फिर तीसरी लहर के संकेतों की तरफ इशारा किया है.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के आंकड़ पर नजर डालें में शनिवार को कोविड-19 के 5,787 नये मामले सामने आये हैं. इनसे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,87,863 हो गयी है जबकि 134 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,34,909 पर पहुंच गया है.
Also Read: कोरोना वैक्सीन लगवाने पर महिलाओं में रिएक्शन की आशंका सबसे ज्यादा, BHU के रिसर्च में हुआ खुलासा
कोरोना संक्रमण के नये वेरिएंट के कई मामले राज्यों में भी आने शुरू हुए हैं. डेल्टा प्लस के मामले एक महीने से ज्यादा वक्त से देश के कई राज्योंं में आने शुरू हो गये थे. लगभग एक महीने पहले जारी की गयी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि देश के 12 राज्यों में कोरोना संक्रमण के डेल्टा प्लस वेरिएंट का खतरा बढ़ा है.