देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया भले ही शुरू हो गयी हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. केद्र सरकार ने राज्यों को आगाह किया है कि अनलॉक के समय विशेष ध्यान रखना है. सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है कि इस वक्त विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.
उन्होंने इस चिट्ठी में महत्वपूर्ण पांच बातों का जिक्र किया है जिसमें अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण का जिक्र है. उन्होंने वैक्सीनेशन के महत्व का जिक्र करते हुए लिखा है, संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने और इसकी चेन को तोड़ने के लिए वैक्सीनेशन बेहद जरूर है.
Also Read: 29 देशों में फैला कोरोना का नया वेरिएंट, इससे लड़ने में एंटीबॉडी भी है बेअसर
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला केंद्रशासित प्रदेश और राज्यों से अपील की है कि अपने यहां वो वैक्सीनेशन की रफ्तार को और तेज करें. कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए लॉकडाउन का फैसला लिया गया लेकिन जरूरी है कि अब अनलॉक के दौरान जमीनी हकीकत और संक्रमण के मामलों को वहां के हालात को ध्यान में रखकर ही राहत दी जाये
कोरोना संक्रमण से बचाव केलिए नियमों का पालन सख्त हो इसका ध्यान रखा जायेगा. मास्क , हैंड सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेसिंग, बंद जगहों पर हवा निकलने की जगह होनी चाहिए. संक्रमण के फैसला पर कड़ी नजर और सही रणनीति रखनी होगी टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की रणनीति पर काम करना होगा .
Also Read: School Reopen News : कब और किन राज्यों में खुलेंगे स्कूल ? पढ़ें आपके राज्य का हाल
संक्रमण के मामले कम हो गये हैं इसका यह मतलब नहीं है कि टेस्टिंग कम हो. टेस्टिंग की संख्या कम नहीं होनी चाहिए. संक्रमण के मामलों पर कड़ी नजर रखनी होगी. आपको माइक्रो लेवल पर भी विशेष ध्यान देना होगा.
राज्यों को लिखी चिट्ठी में केंद्र ने इस बात पर गौर करने की सलाह दी है कि अनलॉक में नियमों का पालन ना हो, ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखकर राज्य टेस्टिंग की संख्या कम ना करे और कोरोना संक्रमण के मामले पर नजर रखे