अगर वायरस ने फिर बदला रुप तो बच्चों पर और ज्यादा बढ़ सकता है संक्रमण का खतरा : नीति आयोग

कोरोना संक्रमण का असर अबतक बच्चों पर नहीं पड़ा है. अगर तीसरी लहर का असर बच्चों पर पड़ेगा तो कोरोना वायरस के स्वरूप में किस तरह का बदलाव आयेगा इसे लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2021 9:27 AM

देश में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में गिरावट आ रही है लेकिन कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपनेट के लिए केंद्र और राज्य सरकार तैयारी कर रहे हैं. सरकार ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर आगाह किया है कि यह बच्चों पर खतरनाक असर डाल सकता है.

कोरोना संक्रमण का असर अबतक बच्चों पर नहीं पड़ा है. अगर तीसरी लहर का असर बच्चों पर पड़ेगा तो कोरोना वायरस के स्वरूप में किस तरह का बदलाव आयेगा इसे लेकर भी चिंता जाहिर की जा रही है.

Also Read: एक करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरी गयी, 97 फीसद परिवार की आय में आयी गिरावट : सर्वे

बच्चों पर यह वायरस कितना खतरनाक हो सकता है इसे लेकर नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण पर बच्चों में हुए असर को लेकर यह बात दर्ज की गयी है कि उनमें कोरोना के लक्षण कम या ना के बराबर होते हैं. बच्चों में मल्टी ​सिस्टम इन्फ्लामेट्री सिंड्रोम देखा गया है.

अबतक कोरोना संक्रमण का असर जितना बच्चों में दिखा है वो ज्यादा चिंताजनक नहीं है हमने भी तैयारी कर रखी है. बाल चिकित्सा को तैयार रखा गया है. कोरोना से निपनटे के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गयी है.

कोरोना संक्रमण के नये – नये स्ट्रैन और उसके असर को लेकर उन्होंने चिंता जाहिर की औऱ कहा, अगर कोरोना अपना व्यवहार बदलता है तो बच्चों पर इसका बदलाव देखने को मिल सका है. ऐसे में बच्चों पर संक्रमण का खतरा और बढ़ जायेगा.

Also Read: क्या शुरू हो गयी है कोरोना की तीसरी लहर!, उत्तराखंड में 1000 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित

अबतक कोरोना संक्रमण के जो प्रकार बच्चों में दिखे हैं उनमें से दो की पहचान हुई है. बच्चों को बुखार, कफ के बाद निमोनिया हो जाता है और अस्पताल में भरती कराना पड़ता है. कई बच्चों में यह भी देखा गया है कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद बच्चे छह सप्ताह के बाद फिर बीमार पड़ने लगते हैं, आंखों पर असर पड़ता है. उन्हें मल्टी सिस्टम इन्फ्लामेट्री सिंड्रोम कहा जाता है.

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है. बच्चों के अस्पताल तैयार किये जा रहे हैं. बच्चों के डॉक्टरों को पहले से एक्टिव मोड पर रखा गया है और बच्चों में संक्रमण ना फैले इसके लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version