नयी दिल्ली: ऐसा लगता है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की तीसरी लहर आ चुकी है. तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि, कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन ओमिक्रॉन वैरिएंट में मृत्यु दर बहुत कम है. इसको देखते हुए ऐसा लगता है कि कोरोना की तीसरी लहर पिछली दो लहरों की तरह ज्यादा खतरनाक नहीं होगी.
ये बातें डॉ एस चंद्रा ने मंगलवार को कहीं हैं. डॉ चंद्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित हेल्वेटिका मेडिकल सेंटर के इंटरनल एंड ट्रैवल मेडिसिन के जेनरल फिजीशियन हैं. डॉ चंद्रा ने यह भी बताया कि कोरोना के संक्रमण से प्रतिरक्षा देने वाले वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी लोग संक्रमित क्यों हो रहे हैं.
डॉ एस चंद्रा ने एक साक्षात्कार में कहा है कि कोरोना का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट ओमिक्रॉन बहुत बड़ी चिंता का विषय नहीं है. कोरोना के पिछले वैरिएंट की तुलना में इससे खतरा बहुत कम है. अब तक जो आंकड़े उपलब्ध हैं, वो बताते हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बहुत घातक नहीं है.
#WATCH | We seem to be at beginning of the third wave. Although cases are rising, the mortality rate is still very low. The third wave won't be as severe as the second wave: Dr. S Chandra, Consultant Physician, Internal & Travel Medicine, Helvetia Medical Center, Delhi pic.twitter.com/I0zfzKGy5G
— ANI (@ANI) January 4, 2022
उन्होंने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों के लक्षण 3-4 दिन में ही कमजोर पड़ने लगते हैं. अगर आपने वैक्सीन की डोज ले ली है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन इसके संक्रमण की गंभीरता को कमतर कर देता है.
Also Read: कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कितना गंभीर है ओमिक्रॉन? दक्षिण अफ्रीका में हुए रिसर्च से हुआ खुलासा
डॉ चंद्रा ने कहा कि बहुत जल्द ओमिक्रॉन वैरिएंट डोमिनेंट स्ट्रेन बन जायेगा. इसमें कोई बुराई नहीं है, क्योंकि इसके लक्षण ज्यादा गंभीर नहीं हैं. हेल्वेटिका मेडिकल सेंटर के कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ चंद्रा ने बताया कि वैक्सीन लेने के बावजूद लोग संक्रमित हो रहे हैं. इसकी वजह यह हो सकती है कि वैक्सीन ओमिक्रॉन वैरिएंट से पर्याप्त प्रतिरक्षा प्रणाली नहीं दे पाता.
उन्होंने कहा कि कई म्यूटेशंस के बाद ओमिक्रॉन वैरिएंट तैयार हुआ है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि आपने जो वैक्सीन लगवायी है, वह ओमिक्रॉन से सुरक्षा प्रदान करने में अब सक्षम नहीं हो रह गया. ज्ञात हो कि भारत में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को 37 हजार से अधिक केस आये और 123 लोगों की मौत हो गयी.
ओमिक्रॉन वैरिएंट के केस भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के 23 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में 1892 केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 568, दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.